41.9 C
नरसिंहपुर
May 20, 2024
Indianews24tv
खेल

रिजवान ने टी20 इंटरनेशनल में रचा इतिहास… विराट कोहली और बाबर आजम के रिकॉर्ड को तोड़कर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड


हाइलाइट्स

31 साल के रिजवान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 3 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
विराट कोहली और बाबर आजम ने 81 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त

नई दिल्ली. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रिजवान ने यह उपलब्धि रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मैच में हासिल की. 31 वर्षीय रिजवान ने इस मुकाबले में नाबाद 45 रन की पारी खेली. 19वां रन पूरा करते ही रिजवान ने इतिहास कायम किया. रिजवान की बेहतरीन पारी के दम पर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड की ओर से रखे गए 91 रन के लक्ष्य को 12.1 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने 79 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 3000 रन का आंकड़ा छूआ है. उन्होंने इस दौरान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तान के कैप्टन बाबर आजम (Babar Azam) के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर डाला. बाबर और विराट ने एक समान 81 पारियों में 3000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले रिजवान ओवरऑल आठवें बल्लेबाज हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड कोहली के नाम है जिन्होंने 117 मैचों में 4, 037 रन बनाए हैं.

आपकी कसम खाता हूं, रिंकू सिंह ने तोड़ डाला कोहली का बैट, विराट हुए नाराज, बोले- तेरी वजह से जो मेरी हालत..

पाकिस्तान 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे
पाकिस्तान ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. पहले टी20 मैच में सिर्फ 2 गेंद फेंका गया था. इसके बाद बारिश की वजह से खेल को रद्द कर दिया गया. रावलपिंडी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अजब गजब रिकॉर्ड बना था. इस मैच में बल्लेबाज बल्लेबाजी के लिए तो क्रीज पर उतरे लेकिन उनके बल्ले से रन नहीं बने. जो दो रन बने थे वो बाई के थे. इंटरनेशनल क्रिकेट में यह पहला मैच था जिसमें बल्लेबाज के बल्ले से एक भी रन नहीं निकले.

पाक बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडे रविवार को
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मैच रविवार (21 अप्रैल) को खेला जाएगा. रावलपिंडी में खेले जाने वाले इस मैच में मेजबान पाकिस्तान की टीम जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त को दोगुना करना चाहेगी वहीं मेहमान कीवी टीम पलटवार के इरादे से मैदान में उतरेगी.

Tags: Babar Azam, Mohammad Rizwan, Pakistan vs New Zealand, Virat Kohli



Source link

Related posts

IPL 2024 में आई चौथा सेंचुरी, खूंखार ओपनर ने खेली एक और तूफानी पारी, RCB के खिलाफ छक्कों की बौछार

Ram

250वां मैच… आरसीबी ने बनाया यादगार.. ‘उड़’ रहे सनराइजर्स को जमीन पर पटका – News18 हिंदी

Ram

हैदराबाद के तूफान से गिल का सामना, मुंबई के गेंदबाजों के खिलाफ रचा इतिहास, गुजरात चुनौती देने को तैयार

Ram

Leave a Comment