30.8 C
नरसिंहपुर
May 16, 2024
Indianews24tv
देश

‘जो जांच चाहिए थी…’ मुख्तार की विसरा रिपोर्ट पर अफजाल अंसारी ने दी प्रतिक्रिया, लगाए आरोप


गाजीपुर. माफिया मुख्तार अंसारी की विसरा जांच को लेकर अफजाल अंसारी ने सवाल खड़े किए हैं. मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट पर मुख्तार के बड़े भाई और सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि मुख्तार के जांच के लिए सही सैंपल नहीं भेजा गया. यह सब मामले की लीपापोती करने के लिए किया गया है. मीडिया से बातचीत में सवालिया अंदाज में अफजाल अंसारी ने कहा, ‘किसने किया पोस्टमार्टम और किसने की विसरा की जांच? किसने एफआईआर इस मामले में दर्ज कराई है और जांच कौन कर रहा है?’

उन्होंने कहा कि इस तरह की रिपोर्ट पर उन्हें यकीन नहीं है. अफजाल ने कहा कि बांदा मेडिकल कॉलेज में जब मुख्तार अंसारी के बीमार होने पर वो मिलने गए थे तो डॉक्टर से उन्होंने अपने भाई के सेहत के बारे में जानने के लिए फोन नंबर लेना चाहा था लेकिन नंबर देने से मना कर दिया गया.

अफजाल अंसारी ने कहा कि बांदा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से वह मिलना चाहते थे. मिलने के लिए वह आधे घंटे से समय तक इंतजार करते रहे लेकिन उनकी मुलाकात प्रिंसिपल से नहीं कराई गई. अंसारी ने कहा ‘मुख्तार के विसरा रिपोर्ट के लिए नाखून की जांच नहीं हुई. नाखून और बाल की जांच से जहर दिए जाने की बात साबित हो जाती है. विसरा की जांच का सही नमूना नहीं भेजा गया.’

‘हम BJP से..’, टिकट में देरी पर बदले बृजभूषण शरण सिंह के सुर, अखिलेश पर बोलने से कतराए

अफजाल ने यह भी आरोप लगाया कि जिस लैब में विसरा जांच को भेजा गया. वहां तैनात अधिकारी के स्थान पर किसी अन्य अधिकारी को भेजा गया. जांच के लिए जिस सैंपल की जरूरत थी. वह उपलब्ध नहीं कराया गया.

Tags: Ghazipur news, Mukhtar ansari, UP news



Source link

Related posts

बिहार के इन 7 शहरों में तेज हवा के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात और हल्की बारिश का अलर्ट, जानिए पूरे प्रदेश का हाल

Ram

An Uphill Task: Eshwarappa Dreams Of A Win Amid Yediyurappa vs Bangarappa Fight in Shivamogga

Ram

Happy Himachal Pradesh Day 2024: Wishes, Quotes and Messages to Share!

Ram

Leave a Comment