43.6 C
नरसिंहपुर
May 20, 2024
Indianews24tv
खेल

भारत के खिलाफ डेब्यू… टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाक खिलाड़ी ने किया संन्यास ऐलान, 17 साल का रहा करियर


हाइलाइट्स

2006 में भारत के खिलाफ किया इंटरनेशनल डेब्यू
बिस्माह ने वनडे के 4 और टी20 के 8 वर्ल्ड कप खेले

नई दिल्ली. पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. बिस्माह के अचानक रिटायरमेंट की घोषणा से क्रिकेट जगत हैरान हैं. 32 साल की बिस्माह ने लीग क्रिकेट में खुद को उपलब्ध रखा है. बिस्माह ने 2020 में फिटनेस कारणों से और 2021 में बेटी के जन्म के बाद क्रिकेट से लंबा ब्रेक लिया था. न्यूजीलैंड में 2022 विश्व कप में अपनी बेटी को साथ लेकर गई बिस्माह ने काफी सुर्खियां बंटोरी थी. वह वेतन के साथ 12 महीने का मातृत्व अवकाश पाने वाली पाकिस्तान की पहली महिला क्रिकेटर रहीं.

लेफ्ट हैंड बल्लेबाज बिस्माह मारूफ (Bismah Maroof) ने भारत के खिलाफ 2006 में वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था और पाकिस्तान के लिए 276 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने 2009 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में पदार्पण किया. उन्होंने 33 अर्धशतक समेत 6262 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए और लेग स्पिन गेंदबाजी से 80 विकेट लिए. पाकिस्तान की बेहतरीन महिला क्रिकेटर्स में एक बिस्माह ने 136 वनडे में 3369 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 29.55 रहा. उन्होंने 21 हाफ सेंचुरी जड़ी. उनका बेस्ट स्कोर 99 रन रहा. 140 टी20 इंटरनेशनल मैचों में बिस्माह के नाम 2893 रन हैं. टी20 में बिस्माह ने 12 हाफ सेंचुरी लगाई.

कोहली और पंड्या अंदर… दिनेश कार्तिक व केएल राहुल बाहर, इरफान पठान ने टी20 विश्व कप के लिए चुनी भारतीय टीम

‘मैं उस खेल से विदा ले रही हूं जिससे मुझे सबसे ज्यादा प्यार है’
बिस्माह मारूफ ने कहा ,‘मैं उस खेल से विदा ले रही हूं जिससे मुझे सबसे ज्यादा प्यार है. यह शानदार सफर रहा जिसमें कई चुनौतियां , जीत और यादगार लम्हे हमने देखे. मैं अपने परिवार को धन्यवाद देना चाहती हूं जिसने इस पूरे सफर में मेरा साथ दिया. इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी धन्यवाद दूंगी.’

4 वनडे ओर 8 विश्व कप में लिया हिस्सा
बिस्माह मारूफ ने 50 ओवरों के चार विश्व कप (2009, 2013, 2017 और 2022 ) खेले और 2022 में टीम की कप्तान भी रहीं. उन्होंने टी20 क्रिकेट में 2009 से 2023 के बीच 8 विश्व कप खेले और 2020 तथा 2023 में टीम की कप्तान रहीं. बिस्माह ने कुल 96 मैचों में कप्तानी की जिसमें 62 टी20 और 34 वनडे इंटरनेशनल शामिल है. अपनी कप्तानी में बिस्माह ने टी20 में 27 वहीं वनडे में 16 मैच जीते.

Tags: Pakistan cricket, Pakistan Cricket Board, Pakistan cricket team, Women cricket



Source link

Related posts

अगर मैं चयनकर्ता होता तो वह मेरी पहली पसंद में से एक होता… संजू सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप टीम में देखना चाहते हैं पीटरसन

Ram

इस वजह से महेंद्र सिंह धोनी IPL से ले सकते हैं संन्यास, पुराने साथी ने दिया बयान, कहा- शायद उनकी…

Ram

मयंक यादव क्या उमरान मलिक के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे? आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड किसके नाम? देखें टॉप 5 की लिस्ट

Ram

Leave a Comment