41.9 C
नरसिंहपुर
May 20, 2024
Indianews24tv
खेल

मेरे पास 1000 बल्ले हैं, 71 से है खास कनेक्शन, रिकी पोंटिंग बोले- आप विश्वास करें या नहीं लेकिन…


हाइलाइट्स

पोंटिंग आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हैं पोंटिंग ने जितने भी शतक जड़े हैं वो सभी बल्ले अपने पास रखे हैं

नई दिल्ली. दो बार के विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि उन्होंने हर वो बल्ला संभालकर रखा है जिससे उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ा है और उस पर विरोधी टीम का नाम तथा अपना स्कोर भी उन्होंने लिख रखा है. दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच पोंटिंग अपने दौर के बेहतरीन बल्लेबाजों में से थे. उन्होंने युवा क्रिकेटरों को किट देने की पहल के मौके पर यह बात कही. क्रिकेट को 2012 में अलविदा कहने वाले पोंटिंग ने 71 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं जिनमें 41 टेस्ट शतक शामिल हैं.

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा ,‘आप विश्वास करें या नहीं लेकिन मेरे घर पर मेरा पहला बल्ला भी रखा है. इस पर स्टिकर्स लगे हैं. हमारे घर में करीब एक हजार बल्ले हैं. जिस भी बल्ले से मैंने अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा था, वह मेरे पास है. इस पर मैंने अपना स्कोर और विरोधी टीम का नाम भी लिखा है.’

ना कोहली ना पंड्या.. शिवम दुबे और रिंकू सिंह भी बाहर, मांजरेकर की टी20 विश्व कप टीम में स्टार खिलाड़ियों की अनदेखी

अगर टी20 वर्ल्ड कप जीतना है… नवजोत सिंह सिद्धू ने हेड कोच राहुल द्रविड़ को बताया गुरुमंत्र

रिकी पोंटिंग की यादगार पारियों में भारत के खिलाफ 2003 वनडे विश्व कप फाइनल में जड़े नाबाद 140 रन शामिल है. उस समय भारतीय टीम के कप्तान रहे सौरव गांगुली अब दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक हैं और वह भी इस मौके पर मौजूद थे. गांगुली ने अपने पहले बल्ले के बारे में कहा ,‘मैं 13 साल का था जब पहला बल्ला खरीदा. गेंद को बल्ले से मारकर हवा में जाते देखकर मैं बहुत खुश होता था.’

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर ने कहा कि उन्हें पहला बैट उनके अंकल ने उनके बर्थडे पर दिया था. वह बैट उनके बेड के आसपास रहता है. वॉर्नर का कहना है कि उन्होंने गिफ्ट में मिले बैट को अभी अपने से अलग नहीं किया.

Tags: Delhi Capitals, IPL 2024, Ricky ponting, Sourav Ganguly



Source link

Related posts

दिग्गज मान रहे IPL 2024 से बाहर हो रही टीम, कप्तान बोले- टीम में काफी दम बाकी है, प्लेऑफ की दौड़ में अब भी शामिल

Ram

भारत के खिलाफ डेब्यू… टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाक खिलाड़ी ने किया संन्यास ऐलान, 17 साल का रहा करियर

Ram

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी के सपोर्ट में आए माइकल वॉन, कहा- उन्हें वर्ल्ड कप जरूर खिलाएंगे…

Ram

Leave a Comment