May 9, 2024
Indianews24tv
खेल

‘यूं ही नहीं कोई विराट बन जाता’, टी20 वर्ल्‍डकप में खूब गरजा है ‘किंग कोहली’ का बल्‍ला


नई दिल्‍ली. आईपीएल 2024 (IPL 2024) जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, टी20 वर्ल्‍डकप को लेकर चर्चाओं का दौर तेजी पकड़ने लगा है. विश्‍व क्रिकेट के इस बड़े आयोजन में भाग लेने वाली टीमों की घोषणा के लिए ICC ने 1 मई की डेडलाइन तय की है. अजित आगरकर की अगुवाई वाली BCCI की सिलेक्‍शन कमेटी इसी माह 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम का ऐलान कर सकती है. IPL का फाइनल 26 मई को है, इस टी20 लीग के समापन के तुरंत बाद टी20 वर्ल्‍डकप का बुखार विश्‍व क्रिकेट को अपनी जद में ले लेगा. वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की संयुक्‍त मेजबानी में आयोजित हो रहे आईसीसी टी20 वर्ल्‍डकप (ICC T20 World Cup) का उद्घाटन मैच 1 जून को अमेरिका और कनाडा के बीच होगा.

टी20 वर्ल्‍डकप का आयोजन सबसे पहले 2007 में हुआ था जिसमें पाकिस्‍तान को 5 रन से हराकर भारतीय टीम चैंपियन बनी थी. अब तक आठ बार टूर्नामेंट आयोजित हो चुका है. वेस्‍टइंडीज और इंग्‍लैंड की टीम दो-दो बार चैंपियन बनी हैं जबकि भारत, पाकिस्‍तान, श्रीलंका और ऑस्‍ट्रेलिया ने  एक-एक बार विजेता ट्रॉफी पर कब्‍जा किया है. आईसीसी वर्ल्‍डकप में भले ही एशिया से बाहर की टीमें दो-दो बार चैंपियन बनी हैं लेकिन रनों के मामले में एशियाई बैटर छाए रहे हैं. टूर्नामेंट के आठ बार के इतिहास में अब तक 6 बार एशियाई प्‍लेयर ने सर्वाधिक रन बनाने का गौरव हासिल किया है. रनों की रेस में टीम इंडिया के विराट कोहली (Virat Kohli) छाए हुए हैं, वे टूर्नामेंट में दो बार टॉप बैटर बनने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं.

सैंडपेपर, धूल, मिंट और ‘माउथवर्क’..बॉल टेम्‍परिंग में उलझ चुके कई दिग्‍गज

विराट कोहली के बल्‍ले का बोलबाला

ICC T20 World Cup, T20 World Cup 2024, T20 World Cup, Virat Kohli, Team india, IPL 2024, आईसीसी टी20 वर्ल्‍डकप, टी20 वर्ल्‍डकप 2024, टी20 वर्ल्‍डकप, विराट कोहली, आईपीएल 2024, टीम इंडिया

खास मौकों पर सर्वश्रेष्‍ठ देना विराट की आदत है. वैसे तो टी20I में ही ‘किंग कोहली’ का औसत जबर्दस्‍त (51.75) है लेकिन टी20 वर्ल्‍डकप में वे अपने प्रदर्शन को अलग ही स्‍तर पर पहुंचा देते हैं. विराट टी20 इंटरनेशनल में 50+ का औसत रखने वाले फुल मेंबर देशों के एकमात्र बैटर हैं. टी20 वर्ल्‍डकप में तो उनका रन औसत 81.50 का है. टी20 वर्ल्‍डकप में में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बैटरों में विराट और अन्‍य चार के बीच रनऔसत का काफी बड़ा अंतर नजर आता है. विराट के बाद आने वाले अन्‍य चार बैटरों-महेला जयवर्धने, क्रिस गेल, रोहित शर्मा और तिलकरत्‍ने दिलशान ने जहां 30 से 40 के बीच के औसत से रन बनाए हैं वहीं विराट का रन औसत इनके दोगुने से अधिक है. खास बात यह है कि कोहली ने 131.30 के शानदार स्‍ट्राइक रेट और ज्‍यादातर मौकों पर टीम की जीत में यह रन बनाए हैं.

‘उड़ान बाकी है’: IPL 2024 में हर मैच के साथ बढ़ रहा आशुतोष शर्मा का रुतबा

टी20 वर्ल्‍डकप के टॉप 5 बैटर
विराट कोहली (भारत)- 1141 रन (औसत 81.50, स्‍ट्राइक रेट 131.30)
महेला जयवर्धने (श्रीलंका)- 1016 रन (औसत 39.07, स्‍ट्राइक रेट 134.74)
क्रिस गेल (इंडीज)- 965 रन (औसत 34.46, स्‍ट्राइक रेट 142.75)
रोहित शर्मा (भारत)- 963 रन (औसत 34.39, स्‍ट्राइक रेट 127.88)
टी दिलशान (श्रीलंका)- 897 रन (औसत 30.93, स्‍ट्राइक रेट 124.06)

1 रन से ट्रिपल सेंचुरी चूके 2 बैटर, एक हुआ आउट तो दूसरा… 199 पर अटके….

सबसे कम मैच खेलकर बनाए सबसे ज्‍यादा रन

ICC T20 World Cup, T20 World Cup 2024, T20 World Cup, Virat Kohli, Team india, IPL 2024, आईसीसी टी20 वर्ल्‍डकप, टी20 वर्ल्‍डकप 2024, टी20 वर्ल्‍डकप, विराट कोहली, आईपीएल 2024, टीम इंडिया

टी20 वर्ल्‍डकप में टॉप 5 बैटरों में विराट ने सबसे कम मैच खेले हैं और सबसे अधिक रन बनाए हैं जो बैटिंग में उनके लगातार अच्‍छा प्रदर्शन करने की खासियत को दर्शाता है. वर्ष 2012 से विराट टी20 WC खेल रहे हैं और इस साल यह उनका छठा टूर्नामेंट होगा. टूर्नामेंट में उन्‍होंने जहां महज 27 मैचों में ही 1141 रन बना डाले हैं, वहीं दूसरे स्‍थान पर काबिज जयवर्धने को 1016 रन तक पहुंचने के लिए 31, गेल को 965 रनों तक पहुंचने के लिए 33, रोहित को 963 रनों तक पहुंचने के लिए 33 और दिलशान को 963 रनों तक पहुंचने के लिए 39 मैच खेलने पड़े. टॉप 5 पर काबिज 5 बैटरों में से केवल रोहित और विराट ही इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रिय हैं. मौजूदा प्‍लेयर्स में रोहित शर्मा और शाकिब अल हसन ही 2007 से अब तक हर टी20 वर्ल्‍डकप में खेले हैं.

सौरव गांगुली ने ऐसा क्‍या कहा था कि रात 11 बजे बॉलिंग करने लगे शोएब अख्‍तर

एक बार को छोड़कर हर बार टॉप 10 बैटरों में शामिल
विराट दो बार टी20 वर्ल्‍डकप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर रहे हैं. वे 2014 में 319 और 2022 के 296 रन बनाकर शीर्ष पर रहे थे. यही नहीं, विराट 2016 के टी20 वर्ल्‍डकप में पांच मैचों में 136.50 के औसत से 273 रन बनाकर बांग्‍लादेश के तमीम इकबाल (295 रन) के बाद नंबर दो बैटर थे. 2012 के टी20 वर्ल्‍डकप में विराट 5 मैचों में 46.25 के औसत से 185 रन बनाकर रनों के मामले में 7वें नंबर पर रहे थे. अब तक पांच टी20 वर्ल्‍डकप में 2021 में ही वे बैटिंग में नाकाम रहे हैं. दुबई में हुए इस टूर्नामेंट में विराट कोहली ने पांच मैचों की तीन पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 68 रन बनाए थे और टॉप 20 बैटरों में भी जगह नहीं बना सके थे.

जब ODI में एक ही टीम की ओर से खेली थीं भाइयों की 4 जोड़‍ियां, बना था इतिहास

टी20 WC के एक सीजन में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड भी विराट का
टी20 वर्ल्‍डकप के एक सीजन में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड भी विराट के ही नाम पर है. वर्ष 2014 के टी20 वर्ल्‍डकप में उन्‍होंने छह मैचों की छह पारियों में तीन बार नाबाद रहते हुए 106.33 के औसत से 319 रन बनाए थे. एक टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने  में दूसरे स्‍थान पर श्रीलंका के दिलशान हैं जिन्‍होंने 2009 के सीजन में 52.83 के औसत से 317 रन बनाए थे. 2022 के टी20 वर्ल्‍डकप के छह मैचों में 303 रन बनाने वाले पाकिस्‍तान के बाबर आजम इस मामले में तीसरे स्‍थान पर हैं. 2014 में विराट के 319 रनों के बावजूद भारतीय टीम को फाइनल में श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था. किंग कोहली अब तक जितने टी20 वर्ल्‍डकप खेले हैं, उनमें भारतीय टीम कभी चैंपियन नहीं बन सकी है, 2024 के टी20 वर्ल्‍डकप में विराट शानदार बैटिंग प्रदर्शन के साथ इस ‘सूखे’ को दूर करना चाहेंगे.

Tags: Icc T20 world cup, T20 World Cup, Team india, Virat Kohli, Virat Kohli Record, Virat Kohli T20 Record



Source link

Related posts

LSG का बड़ा फैसला! केएल राहुल लखनऊ की कप्तानी से हटे, प्लेइंग XI में नाम लेकिन नहीं संभालेंगे टीम की कमान

Ram

राजस्थान के 2 खिलाड़ियों से हारी आरसीबी, कोहली का शतक बेकार, संजू सैमसन की सेना बनी नंबर वन

Ram

RR vs RCB: युजवेंद्र चहल तोड़ सकते हैं शेन वॉर्न का बड़ा रिकॉर्ड, निशाने पर वॉटसन समेत 1 और दिग्गज

Ram

Leave a Comment