41.7 C
नरसिंहपुर
May 9, 2024
Indianews24tv
खेल

विश्व कप में हार्दिक के चयन पर बड़ा बयान, दिग्गज बोले- पहले उनको पूरे साल खेलना होगा, टूर्नामेंट चुनकर नहीं खेल सकते


नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम कैसी होगी यह सवाल हर किसी के मन में है. टीम इंडिया की ऐलान जल्दी ही किया जाना है. जानकारी के मुताबिक चयनकर्ता इसी महीने के आखिर में या अगले महीने के पहले हफ्ते में टीम की घोषणा कर सकते हैं. भारत के टी20 विश्व कप टीम में हार्दिक पंड्या जगह बना पाएंगे या नहीं इसको लेकर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि उनको पूरे साल खेलना होगा इस तरह से चुनकर टूर्नामेंट में नहीं खेल सकते.

चोट के बाद वापसी कर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन इस आईपीएल में अब तक कुछ खास नहीं रहा. खबरें सामने आ रही है कि कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा चाहते हैं कि हार्दिक गेंदबाजी में अपने आप को साबित करें. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोच और कप्तान ने उनके गेंदबाजी को टीम सलेक्शन के लिए अहम माना है. टीम चयन से पहले अगर वह मुंबई इंडियंस के लिए विकेट निकालने में कामयाब हो पाते हैं तो सलेक्शन में तरजीह दी जा सकती है.

1 से 29 जून के बीच टी20 विश्व कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में किया जाना है. इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर टीम चयन को लेकर बात करते हुए अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन में काफी बड़ा अंतर है तथा उन्होंने पंड्या को टूर्नामेंट चुनने के बजाय पूरे साल खेलने की सलाह दी. पठान ने कहा, ‘‘हम आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन के बीच भ्रमित हो रहे हैं. दोनों में काफी अंतर है. सबसे पहले तो उसे पूरे साल खेलना होगा. वह चुनकर टूर्नामेंट नहीं खेल सकता.’’

पठान ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया इतने वर्षों से ‘टीम गेम’ को प्राथमिकता दे रहा है. हर किसी को सुपरस्टार बना रहा हैं, उनकी टीम कोई एक सुपरस्टार नहीं, टीम में हर कोई सुपरस्टार है. यदि आप ऐसा नहीं करोगे तो आप बड़े टूर्नामेंट नहीं जीत पाओगे.’’

Tags: Hardik Pandya, Irfan pathan, T20 World Cup



Source link

Related posts

संदीप की धारदार गेंदबाजी, जायसवाल का तूफानी शतक, राजस्थान के सामने मुंबई इंडियंस ने टेके घुटने – News18 हिंदी

Ram

लखनऊ के सामने दिल्ली कैपिटल्स का रिकॉर्ड खराब, पहली जीत पर होगी नजर, जानें संभावित XI – News18 हिंदी

Ram

8 मैच… 31 व‍िकेट, टीम को बनाया चैंप‍ियन, फ‍िर भी नौकरी के ल‍िए दर- दर की ठोकरें खाने को मजबूर भारतीय क्र‍िकेटर

Ram

Leave a Comment