32.9 C
नरसिंहपुर
May 12, 2024
Indianews24tv
देश

‘कांग्रेस के साहबजादे के विदेश दौरे का पता चल गया राज…’ पीएम मोदी का राहुल गांधी पर प्रहार, कहा- एक्सरे मशीन


पणजी. लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर लगातार हमलावर हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने अब राहुल गांधी के विदेश दौरे को लेकर प्रहार किया है. उन्होंने दक्षिण गोवा में आयोजित एक चुनावी रैली में कहा कि कांग्रेस के साहबजादे (राहुल गांधी) के विदेश दौरे का राज पता चला गया है. वह विदेश से एक्सरे मशीन लाए हैं, जिससे देशवासियों की संपत्ति की जांचकर अपने पसंदीदा वोट बैंक को देंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने संपत्ति बंटवारे को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस के शहजादे आपकी संपत्ति तलाश कर उन लोगों को बांटना चाहते हैं, जिनका पार्टी ने देश के संसाधनों पर पहला हक बताया था.’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस विरासत कर लगाना चाहती है और लोगों से उनकी विरासत छीनना चाहती है. ऐसे लोगों को सत्ता में आने का थोड़ा सा भी मौका नहीं मिलना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘आप सभी जानते हैं कि कांग्रेस का पसंदीदा वोट बैंक कौन है. कांग्रेस आपको जीवन के साथ भी जीवन के बाद भी लूटेगी.’

‘5 साल में 5 प्रधानमंत्री का फॉर्मूला लागू करना है कांग्रेस’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके साथ ही कांग्रेस के नेतृत्व वाले ‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सत्ता में आने की स्थिति में पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनाने पर विचार कर रहा है. पीएम मोदी ने पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक चुनावी रैली में कहा कि विपक्षी गठबंधन तीन अंकों के आंकड़े या सरकार बनाने के दरवाजे तक भी नहीं पहुंच सकता.

यह भी पढ़ें- पृथ्वी से ढाई गुना बड़े ग्रह पर मिली ऐसी चीज, NASA के वैज्ञानिकों को जगी जीवन की उम्मीद, दूरबीन से होगी छानबीन

पीएम मोदी कहा, ‘वे ‘एक साल, एक प्रधानमंत्री’ के फार्मूले (को लागू करने पर) पर सोच रहे हैं. यदि उन्हें पांच साल के लिए सत्ता में आने का मौका मिला तो (पांच साल में) पांच प्रधानमंत्री होंगे. लेकिन देश ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं करेगा जो पांच साल के लिए पांच प्रधानमंत्रियों को थोपने का सपना देख रहे हैं.’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कर्नाटक में कांग्रेस ने बारी-बारी से मुख्यमंत्री का पद 2.5 साल के बाद उपमुख्यमंत्री को सौंपने की योजना बनाई है. उसके पास छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी यही योजना थी.’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस यह खेल वहां खेल रही है.’

यह भी पढ़ें- ‘किसी के दिमाग में…’ दिल्ली हाईकोर्ट ने गिनाए न्यायसंगत फैसले के दुश्मन, कहा- जजों को यह नहीं भूलना चाहिए…

पीएम मोदी ने किया फुटबॉल गोल का जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने फुटबॉल के खेल में होने वाले गोल का जिक्र करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 2-0 से आगे चल रहा है. उन्होंने कहा, ‘कोल्हापुर को फुटबॉल हब के रूप में जाना जाता है. दूसरे चरण का मतदान पूरा होने के साथ, मैं कहूंगा कि एनडीए 2-0 से आगे चल रहा है, जबकि भारत विरोधी नीतियों और नफरत की राजनीति में लगे कांग्रेस गठबंधन ने दो ‘सेल्फ-गोल’ किए हैं.’

'कांग्रेस के साहबजादे के विदेश दौरे का पता चल गया राज...' पीएम मोदी का राहुल गांधी पर प्रहार, कहा- एक्सरे मशीन

पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि मतदाता तीसरे चरण में ऐसा ‘गोल’ करेंगे कि ‘इंडी’ गठबंधन परास्त हो जाएगा.’ उन्होंने कहा कि बाद के चरणों में भी ‘इंडी’ गठबंधन को करारी शिकस्त दी जानी चाहिए.

Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, PM Modi, Rahul gandhi



Source link

Related posts

Bihar Board 12th Result 2024 Timing: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट आज इस समय होगा जारी, ऐसे आसानी से करें चेक 

Ram

शक्तिशाली गुणों को छुपाए बैठी है ये छोटी सी चीज, रोज 1 चम्मच भी कर लिया सेवन, खांसी से लेकर कब्ज तक की हो जाएगी छुट्टी!

Ram

राज ठाकरे ने नामी फिल्म डायरेक्टर की बेटी से की है शादी, बनाते हैं कार्टून; जानिये क्या है कमाई का जरिया

Ram

Leave a Comment