32 C
नरसिंहपुर
May 19, 2024
Indianews24tv
देश

Opinion- मोदी सरकार ने रेल यात्रियों को दिए पांच बड़े तोहफे, जल्‍द मिलने लगेंगी सुविधाएं


Opinion. ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह वर्ष खास है. क्‍योंकि रेलवे में पांच बड़े बदलाव किए हैं, जिससे रेलवे की सूरत बदल जाएगी. इस बदलाव का फायदा ट्रेनों से सफर करने वाले सामान्‍य से लेकर एसी फर्स्‍ट सभी श्रेणी के यात्रियों को मिलेगा.

मौजूदा समय ट्रेनों से रोजाना करीब 2 लाख यात्री सफर कर रहे हैं. वहीं, 10 हजार के करीब ट्रेनों का संचालन हो रहा है. इनमें वंदेभारत ट्रेन यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन बनती जा रही है, वहीं, बुलेट ट्रेन का काम तेजी से चल रहा है, वर्ष 2026 इसका भी संचालन शुरू हो जाएगा.

वंदेभारत की सुविधा वाली स्‍लीपर ट्रेन यानी अमृत भारत का संचालन शुरू हो गया है. अभी दो रूटों पर ही संचालन हो रहा है. इसे आम आदमी की शाही ट्रेन कहा जाए, तो गलत नहीं होगा. यानी अब कम किराए में आम आदमी प्रीमियम और लग्जरी ट्रेनों जैसी सुविधाओं का आनंद ले सकता है. अब जनरल क्लास के लोगों को भी गड्ढेदार सीट मिलेंगी. जनरल क्लास में मोबाइल चार्जर के लिए प्‍वाइंट दिए गए हैं. कई और रूटों पर संचालन शुरू होने जा रहा है.

देशभर में 500 से अधिक रेलवे स्‍टेशनों के रिडेवलपमेंट का काम शुरू हो चुका है. इसमें 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्‍टेशन शामिल हैं. रिडेवलप हो रहे स्‍टेशनों में रूफ प्लाजा, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी, बच्चों के खेलने का स्‍थान, कियोस्क, लिफ्ट, वेटिंग रूम, फूड कोर्ट आदि शामिल हैं. साथ ही, इन्हें पर्यावरण और दिव्यांगों के अनुकूल बनाया जाएगा. इन स्टेशनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति और विरासत समेटे हुए होगा. इन स्‍टेशनों में कई इस वर्ष शुरू हो जाएंगे, जिससे इन स्‍टेशनेां से सफर करने वाले या‍त्री को सुविधा मिलेगी.

भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे ऊंचे मेहराबदार (आर्च) रेलवे ब्रिज तैयार कर लिया है. इस पर ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी तक रेल मार्ग का संचालन सितंबर शुरू होने की पूरी संभावना है. यह ब्रिज पेरिस के एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है. कटरा से बनिहाल तक बनने वाली इस रेलवे लाइन पर चिनाब नदी पद 1.03 किमी. लंबा आर्च ब्रिज बनाया गया है. इसके बनने के बाद कटरा से बनिहाल रेल मार्ग शुरू हो जाएगा. अभी तक ट्रेन कटरा तक जाती है, इसके शुरू होने के बाद पूरे देश से कश्‍मीर रेल मार्ग से जुड़ जाएगा.

पहली लंबी दूरी की लग्‍जरी ट्रेन लगभग तैयार हो चुकी है. जल्‍द ही इसे ट्रैक पर उतारा जाएगा. लोग इस ट्रेन से लंबी दूरी का सफर सुविधाजनक ढंग से पूरी कर सकेंगे. इसकी स्‍पीड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह चीते से भी तेज स्‍पीड से दौड़ेगी, जिसकी स्‍पीड 130 किमी. प्रति घंटे तक होती है.

इसके अलावा वंदेभारत मेट्रो तैयार हो चुकी है और इसका ट्रायल भी जल्‍द शुरू हो जाएगा. इस ट्रेन बड़े शहरों से 100 से 200 किमी.की दूरी वाले आसपास के शहरों के बीच चलेगी. इस पर काम तेजी से चल रहा है. इसकी खासियत यह होगी कि कम समय में स्‍पीड पकड़ लेगी

Tags: Indian railway



Source link

Related posts

Man Slits His Throat in Front of Chief Justice in Karnataka High Court

Ram

ट्रायल कोर्ट का फैसला सुन भड़क गए हाईकोर्ट के न्‍यायाधीश, बोले- दोषी तो महज एक… 2 जजों को दी सजा

Ram

‘Terrorists as Tourists’: News18 Visits Kolkata Hotels Where Bengaluru Blast Accused Shazib and Taahaa Stayed Using Fake IDs

Ram

Leave a Comment