41.9 C
नरसिंहपुर
May 20, 2024
Indianews24tv
देश

बुमराह को टी20 वर्ल्ड कप से पहले रेस्ट नहीं, पोलार्ड बोले- हम यहां पूरा आईपीएल खेलने के लिए हैं… – News18 हिंदी


मुंबई. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस आईपीएल प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर है. इसके बावजूद टीम अपने प्रमुख खिलाड़ियों खासकर जसप्रीत बुमराह को रेस्ट देने के बारे में नहीं सोच रही है. मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच कायरन पोलार्ड ने कहा कि टीम का तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देने का कोई इरादा नहीं है. जसप्रीत बुमराह इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में सबसे अधिक 17 विकेट झटके हैं.

मुंबई इंडियंस ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराया. इसमें सूर्यकुमार यादव (नाबाद 102) ने आईपीएल में दूसरा शतक जड़ा. मुंबई की यह 12 मैचों में चौथी ही जीत थी. टी20 विश्व कप को देखते हुए बुमराह को आराम देने के सवाल पर पोलार्ड ने कहा,‘हमने इस पर कोई बात नहीं की है. मुझे नहीं लगता कि यह मेरा काम है लेकिन देखते हैं कि क्या होता है. हम सभी यहां पूरा आईपीएल खेलने के लिए हैं. हमारा लक्ष्य आईपीएल पूरा करना है. उसके बाद देखते हैं कि क्या होता है.’

IPL Playoff Scenario: क्या मुंबई से हारकर भी प्लेऑफ खेल सकती है हैदराबाद, LSG से होगी करो या मरो की जंग

कायरन पोलार्ड ने कहा कि बैटिंग कोच होने के नाते सबसे कठिन काम सूर्यकुमार जैसे बल्लेबाज से आक्रामक खेल पर नियंत्रण कराना है. उन्होंने कहा, ‘वह स्वाभाविक तौर पर आक्रामक बल्लेबाज है. वह हर गेंद को पीटना चाहता है. ऐसे में बल्लेबाजी कोच के लिए सबसे कठिन काम उसकी स्वाभाविक शैली को बदलना है. लेकिन बहुत ज्यादा नियंत्रण की भी जरूरत नहीं है क्योंकि आजकल क्रिकेट में इतने रन बन रहे हैं.’

सनराइजर्स के सहायक कोच सिमोन हेलमोट ने कहा कि सूर्यकुमार ने शानदार पारी खेलकर मैच उनकी जद से बाहर कर दिया. उन्होंने कहा, ‘वह अद्भुत क्रिकेटर है और विश्व कप में भी वह अपनी छाप छोड़ेगा. उसे गेंदबाजी करना काफी कठिन है. उसके जैसा बल्लेबाज मिलना मुश्किल है.’

Tags: IPL 2024, Jasprit Bumrah, Kieron Pollard, T20 World Cup



Source link

Related posts

‘Highly Condemnable’: Women’s Panel Summons Arvind Kejriwal’s Aide Bibhav in Swati Maliwal Assault Case

Ram

Swati Maliwal Arrives At AIIMS Hours After Delhi Police Registers Case, May Undergo Medical Check-up

Ram

Mumbai Police Issues Traffic Advisory For PM Modi’s ‘Jahir Sabha’ In Dadar | Check Details

Ram

Leave a Comment