31.9 C
नरसिंहपुर
May 20, 2024
Indianews24tv
खेल

पहले टी20 वर्ल्‍डकप के श्रीलंका टीम के दो रिकॉर्ड अब तक बरकरार, क्‍या इस बार टूट पाएंगे!


नई दिल्‍ली. आईसीसी टी20 वर्ल्‍डकप (ICC T20 World Cup) की तारीख नजदीक आते ही क्रिकेट का बुखार फैंस के सिर चढ़ने लगा है. वेस्‍टइंडीज और अमेरिका में होने वाले इस महत्‍वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए ज्‍यादातर देशों ने अपनी 15 सदस्‍यीय टीम का ऐलान कर दिया है. IPL 2024 के 26 मई को होने वाले फाइनल के एक हफ्ते बाद 1 जून को टी20 वर्ल्‍डकप का उद्घाटन मैच अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्‍सा ले रही हैं जिन्‍हें 5-5 टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया है. वेस्टइंडीज, अमेरिका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स को जहां सीधी एंट्री मिली है, वहीं आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान, नामीबिया और युगांडा ने क्वालिफायर के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाई है.

वैसे तो टी20 क्रिकेट का चरित्र अनिश्चितता भरा है और चंद ओवरों में ही मैच का रुख एक टीम से दूसरी टीम की ओर शिफ्ट हो जाता है. लेकिन रोहित शर्मा की टीम इंडिया के अलावा ऑस्‍ट्रेलिया और मेजबान इंडीज टीम को खिताब का दावेदार माना जा रहा है. टी20 वर्ल्‍डकप की बात करें तो सबसे पहले इसका आयोजन 2007 में दक्षिण अफ्रीका में हुआ था और भारतीय टीम चैंपियन बनी थी. आखिरी टी20 वर्ल्‍डकप 2022 में ऑस्‍ट्रेलिया में आयोजित हुआ जिसके फाइनल में पाकिस्‍तान को हराकर इंग्‍लैंड विजेता बना था.

टी20I का सर्वश्रेष्‍ठ स्पिनर कौन? राशिद या कुलदीप यादव, जानें नंबरों की जुबानी

2007 के वर्ल्‍डकप के बाद से टी20 क्रिकेट का नेचर काफी बदल चुका है. कुछ साल पहले तक टी20 फॉर्मेट के कम ही मैचों में 200 से अधिक का स्‍कोर बनता था लेकिन अब चौकों-छक्‍कों की झड़ी के बीच 250 का स्‍कोर भी आसानी से बन रहा है. हो सकता है टी20 वर्ल्‍डकप 2024 में हमें 300 का स्‍कोर भी देखने को मिल जाए. बता दें, टी20I के इतिहास में अब तक एक बार ही 300 से अधिक का स्‍कोर (314/3, नेपाल Vs मंगोलिया) बना है.

हर ICC टी20 वर्ल्‍डकप में वैसे तो कई नए रिकॉर्ड बनते हैं लेकिन 2007 के पहले टूर्नामेंट के बने कुछ रिकॉर्ड अब तक टूट नहीं सके हैं. इनमें से दो रिकॉर्ड श्रीलंका टीम के नाम पर है. पहले टी20 वर्ल्‍डकप में 14 सितंबर 2007 को जोहानिसबर्ग में श्रीलंका ने केन्‍या के खिलाफ 6 विकेट पर 260 रन (रन रेट 13.00) का स्‍कोर बनाया था जो टी20 वर्ल्‍डकप का अब तक का सर्वोच्‍च स्‍कोर है. यही नहीं, श्रीलंका टीम ने इस मैच में 172 रनों से जीत हासिल की थी जो टूर्नामेंट की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है. फैंस वर्ल्‍डकप 2024 में इन दोनों रिकॉर्ड्स की टूटने की उम्‍मीद लगाए हैं.

टेस्‍ट में 99 रन पर आउट हुए ये बैटर, करियर में फिर कभी नहीं बना पाए शतक

जयसूर्या और जयवर्धने की ‘जय-जय’
केन्‍या के खिलाफ इस मैच में श्रीलंका के सनथ जयसूर्या और महेला जयवर्धने ने तूफानी अर्धशतक जड़े थे. जयसूर्या ने 44 गेंदों पर 11 चौकों और चार छक्‍कों की मदद से 88 रन (स्‍ट्राइक रेट 200.00) की पारी खेली थी जबकि जयवर्धने ने महज 27 गेंदों पर 9 चौकों और दो छक्‍कों की मदद से 65 रन (स्‍ट्राइक रेट 240.00) बना डाले थे. पारी के आखिरी क्षणों में जेहान मुबारक ने भी 13 गेंदों पर तीन चौकों व पांच छक्‍कों की मदद से नाबाद 46 रन (स्‍ट्राइक रेट 353.84) बनाते हुए टीम को 260 के स्‍कोर तक पहुंचाया था.

4-4-0-2… T20I में चारों ओवर मेडन फेंक चुका एक बॉलर, वर्ल्‍ड कप में भी दिखाएगा जलवा

88 रनों पर ढेर हो गई थी केन्‍याई टीम
श्रीलंका के विशाल स्‍कोर के बोझ तले दबी केन्‍याई टीम शुरुआत से ही विकेट गंवाती रही और पूरी टीम 19.3 ओवर्स में 88 रन पर ढेर हो गई थी. मैच इस कदर एकतरफा रहा कि केन्‍या के 50 रन 10.3 ओवर्स में 4 विकेट गंवाने के बाद ही बन पाए थे. मैच में स्‍टीव टिकोलो की टीम को 172 रनों की हार मिली थी जो अभी तक की टी20 वर्ल्‍डकप की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है. वैसे टी20I में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार 273 रन की है. एशियन गेम्‍स 2023 में हांगझू में नेपाल ने मंगोलिया से इस बड़े अंतर से हराया था.

चेन्‍नई में जन्‍मा बॉलर ले चुका T20 WC में हैट्रिक, जानें किसने किया यह कमाल

2007 के ये दो रिकॉर्ड भी अब तक नहीं टूटे 

टी20 वर्ल्‍डकप 2007 के दो अन्‍य रिकॉर्ड भी अब तक नहीं टूटे हैं. यह रिकॉर्ड हैं चार ओवर की बॉलिंग में सर्वाधिक रन ‘लुटाने’ और किसी  मैच में एक्‍स्‍ट्राज के रूप में सबसे अधिक रन देने के. टी20 वर्ल्‍डकप 2007 में श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने पाकिस्‍तान के खिलाफ 17 सितंबर 2007 के मैच में चार ओवर में 64 रन दिए थे जो टी20 वर्ल्‍डकप का अब तक का सबसे ‘महंगा’ बॉलिंग विश्‍लेषण है. इसी तरह 11 सितंबर 2007 के मैच में दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान वेस्‍टइंडीज टीम ने एक्‍स्‍ट्राज के रूप में 28 रन दिए थे जिसमें चार लेगबाय, एक नोबॉल और 23 वाइड शामिल थीं. दूसरे शब्‍दों में कहें तो इंडीज टीम ने 28 रन देने के साथ ही अतिरिक्‍त चार ओवर तोहफे के तौर पर दक्षिण अफ्रीका टीम को भेंट कर‍ दिए थे. यह मैच दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 8 विकेट से जीता था लेकिन 57 गेंदों पर 117 रन (7 चौके व 10 छक्‍के) ठोकने वाले वेस्‍टइंडीज के क्रिस गेल ‘प्‍लेयर ऑफ द मैच’ रहे थे.

वैसे T20I की एक पारी में सर्वाधिक एक्‍स्‍ट्राज (45) का रिकॉर्ड फिलीपींस के नाम पर है. आईसीसी के एसोसिएट मेंबर इंडोनेशिया और फिलीपींस के बीच 22 दिसंबर 2023 को बाली में हुए मैच में फिलीपीनी टीम ने एक्‍स्‍ट्राज के तौर पर 45 रन दिए थे जिसमें 13 बाय, 4 लेगबॉय और 28 वाइड थे. वैसे एक्‍स्‍ट्राज के तौर पर 45 रन देने के बावजूद यह मैच फिलीपींस ने 2 रन से जीता था.

Tags: Cricket, Icc T20 world cup, Mahela Jayawardene, Sri lanka, Sri Lanka Cricket Team, T20 World Cup, T20 World Cup 2007



Source link

Related posts

LSG का बड़ा फैसला! केएल राहुल लखनऊ की कप्तानी से हटे, प्लेइंग XI में नाम लेकिन नहीं संभालेंगे टीम की कमान

Ram

दिग्गज बोले ये टीम तो गई…कोच बोले- अब हमारे लिए हर मैच सेमीफाइनल की तरह है – News18 हिंदी

Ram

सिर्फ 3-4 खिलाड़ियों ने खाना खाया… मैं कल रात सो नहीं सका.. उप कप्तान ने प्लेऑफ में पहुंचने के बाद ड्रेसिंग रूम का खोला राज

Ram

Leave a Comment