41.9 C
नरसिंहपुर
May 20, 2024
Indianews24tv
खेल

असद वाला संभालेंगे टी20 वर्ल्ड कप में PNG की कमान, वेस्टइंडीज से पहला मुकाबला – News18 हिंदी


नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक और देश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) ने असद वाला को अपनी टीम का कप्तान बनाया है. पापुआ न्यू गिनी दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में उतरने जा रहा है. इससे पहले वह 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा ले चुका है.

पापुआ न्यू गिनी जून में खेले जाने वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगा. वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. इनको 4 अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. पापुआ न्यू गिनी को ग्रुप सी में रखा गया है, जिसमें वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और युगांडा की टीमें भी शामिल हैं.

IPL प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की गिनती शुरू, मुंबई का सपना टूटा, आज बेंगलुरू या पंजाब, कल गुजरात… गिनते रहिए

असद वाला (Assad Vala) दूसरी बार किसी वर्ल्ड कप में पापुआ न्यू गिनी की कप्तानी करेंगे. इससे पहले 2021 में भी उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में इस टीम की कप्तानी की थी. ऑलराउंडर चार्ल्स एमिनी को टीम का उप कप्तान बनाया गया है.

पापुआ न्यू गिनी की टीम: असद वाला (कप्तान), चार्ल्स एमिनी (उप कप्तान), एलेई नाओ, चाड सॉपर, हिला वारे, हीरी हीरी, जैक गार्डनर, जॉन करीको, काबुआ मोरेया, किप्लिंग डोरिगा, लेगा सियाका, नॉर्मन वानुआ, सेमा कामेया, सेसे बाओ, टोनी उरा.

Tags: Papua New Guinea, T20 World Cup



Source link

Related posts

बीसीसीआई मयंक यादव को कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में शामिल करे, विंडीज गेंदबाज ने उठाई मांग, कहा- कुछ और देखने की जरूरत है क्या

Ram

जयपुर में मुंबई इंडियंस के 2 युवा खिलाड़ियों ने मचाया तूफान, टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाला – News18 हिंदी

Ram

राहुल द्रविड़ के बाद कौन होगा टीम इंडिया का कोच? रेस में 2 भारतीय और 1 विदेशी दिग्गज

Ram

Leave a Comment