43.6 C
नरसिंहपुर
May 20, 2024
Indianews24tv
खेल

23 की उम्र में बना खूंखार ओपनर, 400 का आंकड़ा किया पार, विराट कोहली को पीछे छोड़ बन सकता है भारत का नया ‘सिक्सर किंग’


हाइलाइट्स

अभिषेक शर्मा आईपीएल 2024 में 400 रन पूरे कर चुके हैं बाएं हाथ के ओपनर अभिषेक गेंदबाजों के लिए काल बनकर उभरे हैं

नई दिल्ली. आईपीएल के 17वें सीजन में भारत के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सुर्खियों में बने हुए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे अभिषेक 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं. उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य का राइजिंग स्टार कहा जाने लगा है. युवराज सिंह के शागिर्द अभिषेक ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड के साथ बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट रहे हैं. वह इस सीजन आईपीएल में 400 रन का आंकड़ा छून वाले पहले अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं. इस सीजन वह 35 छक्के जड़ चुके हैं. अभिषेक की नजरें अब विराट कोहली को पीछे छोड़ने की है. वह जल्द ही भारत के नए सिक्सर बन सकते हैं.

23 वर्षीय अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) आईपीएल 2024 में 12 मैचों में 401 रन बना चुके हैं जिसमें 2 हाफ सेंचुरी शामिल है. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 205.64 रही है. अभिषेक का बेस्ट स्कोर नाबाद 75 रन रहा है जो उन्होंने लखनउ सुपर जॉयंट्स के खिलाफ बनाए. बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक ने एलएसजी के खिलाफ 28 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्के जड़े. इस मुकाबलजे में उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर रिकॉर्ड 167 रन की साझेदारी की. हैदराबाद ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में अपनी दावेदार मजबूत कर ली है.

VIDEO: पाकिस्तान के 2 खिलाड़ी आपस में भिड़े… जमकर हुई तू तू.. मैं मैं, साथी प्लेयर्स ना होते तो हो जाता अनर्थ!

अभिषेक इस सीजन 35 छक्के जड़ चुके हैं
अभिषेक शर्मा आईपीएल 2024 में सर्वाधिक छक्के जड़ चुके हैं. उनके नाम इस सीजन 35 छक्के हो गए हैं. आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले भारतीयों में विराट कोहली नंबर वन पर हैं. कोहली ने साल 2016 में आईपीएल में कुल 38 छक्के जड़े थे. अभिषेक शर्मा आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 4 छक्के दूर हैं. ऋषभ पंत ने 2018 में 37 छक्के उड़ाए थे जबकि शिवम दुबे ने पिछले साल आईपीएल 2023 में 35 छक्के जड़े थे.

युवराज सिंह का चेला हैं अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा ने दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह से क्रिकेट का ककहरा सीखा है. वह अंडर 19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं जिस टीम में पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल थे. तब भारतीय टीम राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में विश्व चैंपियन बनी थी. उस समय अभिषेक अपने कप्तान पृथ्वी के साथ ओपनिंग करते थे. अभिषेक निडर होकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हालांकि उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है.

Tags: Abhishek Sharma, IPL 2024, SRH, Sunriers hyderabad



Source link

Related posts

शशांक के धमाके से मिली जीत, अब सामने खूंखार बल्लेबाजों की फौज, पंजाब किंग्स या हैदराबाद किसे मिलेगी निराशा

Ram

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड क्यों है तंगहाल, बीसीसीआई के सामने मांगता है पानी  – News18 हिंदी

Ram

दिल्ली ने कर दिया खेल, RR का एडवांटेज खत्म, प्लेऑफ की रेस में 6 टीम, CSK हो सकती है टॉप-4 से बाहर – News18 हिंदी

Ram

Leave a Comment