39.9 C
नरसिंहपुर
May 15, 2024
Indianews24tv
देश

PM मोदी और बिल गेट्स के बीच बातचीत शुरू, हेल्‍थ से लेकर टेक्‍नोलॉजी और क्‍लाइमेट पर चर्चा


नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के संस्‍थापक बिल गेट्स के साथ कई मसलों पर बातचीत हुई. दोनों के बीच स्‍वास्‍थ्‍य से लेकर तकनीक और जलवायु जैसे महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. पीएम मोदी ने कहा कि इंडोनेशिया में G20 शिखर सम्‍मेलन के वक्‍त दुनियाभर के प्रतिनिधियों ने देश में डिजिटल क्रांति के बारे में जानने के प्रति दिलचस्‍पी दिखाई थी. मैंन उस वक्‍त कहा था कि हमने तकनीक का लोकतांत्रिकरण किया, ताकि किसी का एकाधिकार न रहे. यह लोगों के द्वारा और लोगों के लिए है. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि उन्‍होंने 2 लाख आरोग्‍य मंदिर बनाए. हेल्‍थ सेक्‍टर और अस्‍पतालों को तकनीक से जोड़ा. साथ ही हमारा लक्ष्‍य 3 करोड़ लखपति दीदी बनाना है.

माइक्रोसॉफ्ट के संस्‍थापक बिल गेट्स ने कहा कि यह डिजिटल सरकार की तरह है…भारत न केवल तकनीक को अपना रहा है, बल्कि देश इस दिशा में लीड कर रहा है. इस पर पीएम मोदी ने कहा, ‘ जी20 शिखर सम्मेलन से पहले हमने व्यापक चर्चा की और जैसा कि आपने देखा होगा, शिखर सम्मेलन की कार्यवाही में कई मोड़ आए. मेरा मानना ​​है कि अब हम जी20 के मूल उद्देश्यों और उद्देश्यों के साथ जुड़ गए हैं, उन्हें मुख्यधारा में ला रहे हैं. मुझे आशा है कि आपका प्रत्यक्ष अनुभव इस भावना को प्रतिध्वनित करता है.’

Tags: Bill Gates, PM Modi



Source link

Related posts

Ex-Congress Neta Acharya Pramod's Big Charge, Says Sonia Gandhi Conspired | English News | News18

Ram

उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे कब जारी होंगे? सिर्फ ubse.uk.gov.in पर करें चेक – News18 हिंदी

Ram

Cal HC Order on School Jobs Proves TMC Corrupt Party: Bengal BJP

Ram

Leave a Comment