41.4 C
नरसिंहपुर
May 18, 2024
Indianews24tv
देश

NEET UG 2024 : लड़कियों में है डॉक्टर बनने की होड़, लड़कों को छोड़ा पीछे, 23 लाख आवेदन में से इतनी महिलाएं


NEET UG 2024 : नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए इस साल रिकॉर्ड 23 लाख से अधिक आवेदन हुए हैं. खास बात यह भी है कि इस बार लड़कों से अधिक लड़कियों ने नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया जाना है. आंकड़ों के अनुसार मेडिकल के अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए यह अब तक का सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन है. इस बार कुल 23 लाख 81 हजार 833 आवेदन हुए हैं. जिसमें 13 लाख से अधिक लड़कियां और 10 लाख से अधिक लड़के हैं. जबकि 24 उम्मीदवार थर्ड जेंडर कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन कराया है.

नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले 23 लाख से अधिक छात्रों में 10 लाख से अधिक ओबीसी एनसीएल हैं. जबकि 6 लाख सामान्य वर्ग, 3.5 लाख अनुसूचित जाति (एससी), 1.8 लाख छात्र जनरल-ईडब्ल्यूएस और और 1.5 लाख छात्र एसटी कैटेगरी के हैं.

नीट यूजी के लिए यूपी से सबसे अधिक आवेदन

नीट यूजी 2024 के लिए हुए आवेदन के आंकड़े स्टेट वाइज देखें तो उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक 3,39,125 आवेदन हुए हैं. जबकि महाराष्ट्र 279904 आवेदन के साथ दूसरे नंबर पर है. राजस्थान से 1,96,139 आवेदन हुए हैं. यह तीसरे नंबर पर है. वहीं, 155216 आवेदन के साथ तमिलनाडु चौथे और 154210 आवेदन के साथ कर्नाटक पांचवें नंबर पर है.

नीट 2023 में यूपी के 1.4 लाख कैंडिडेट हुए थे पास

नीट यूजी 2023 में पिछले साल उत्तर प्रदेश के सबसे अधिक 1.4 लाख कैंडिडेट पास हुए थे. दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र (1.3 लाख ) और तीसरे पर राजस्थान (1 लाख) था.
पिछले साल नीट यूजी के लिए 20,87,449 आवेदन हुए थे. रिकॉर्ड 97.7 फीसदी कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. इसका आयोजन 7 मई को किया गया था.

सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 6000 सीटें बढ़ी

नीट यूजी 2024 के लिए पिछले साल के मुकाबले तीन लाख से अधिक आवेदन हुए हैं. लेकिन इस साल सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के लिए 6000 सीटों का ही इजाफा हुआ है. इस बार एक सीट के लिए 42.2 अभ्यर्थियों की दावेदारी रहेगी. पिछले आठ साल में यह सबसे कम है.

Tags: Admission, Education news, MBBS, Neet exam



Source link

Related posts

CM Kejriwal ‘Kingpin’ Of Excise Scam, Worked In Collusion With His Ministers, AAP Leaders: ED To SC

Ram

50 मिनट तक चली कंगना रनौत की जेपी नड्डा से मुलाकात, जानें क्या मिला संदेश?

Ram

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर, हनुमानजी के 10 प्रमुख सिद्धपीठों में है शामिल, प्रसाद को लेकर भी है अजब धारणा

Ram

Leave a Comment