33.3 C
नरसिंहपुर
May 18, 2024
Indianews24tv
खेल

रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, मुंबई इंडियंस की कप्तानी जाने के बाद पहली बार बोले, मैंने अब सब कुछ कर लिया…


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम नए कप्तान के साथ खेलने उतरेगी. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही टीम मैनेजमेंट की तरफ से इस बात की घोषणा कर दी गई थी. पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने वाले हार्दिक पंड्या को मुंबई की टीम में शामिल किया गया है. उनको रोहित शर्मा की जगह पर टीम की कमान सौंपी गई. इस बात पर रोहित शर्मा ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. उन्होंने टू्र्नामेंट की शुरुआत से पहले तैयारी पर बात की.

मुंबई इंडियंस की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी. कमाल की बात यह कि मुंबई की कप्तानी करने उतरे वाले हार्दिक पंड्या जिसके खिलाफ उतरेंगे वह पिछले सीजन तक उसी टीम की कमान संभाल रहे थे. इस मुकाबले से पहले टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी तैयारी को लेकर बात की. उनका कहना था कि वह अब तक सबकुछ कर चुके हैं.

रोहित सोमवार को शिविर से जुड़े. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए तैयारी हमेशा ही महत्वपूर्ण रही है जिससे मुझे किसी भी मैच में खेलने से पहले काफी आत्मविश्वास मिलता है. बहुत सी चीजें हैं जो मैं मैच से पहले करता हूं और मुझे लगता है कि मैंने अब सब कुछ कर लिया है. बस कुछ चीजें बची हैं जो मैं अब करूंगा और मैं खेल के लिए तैयार हो जाऊंगा.’’

टीम इस प्रकार हैं:

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी। शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड, सूर्यकुमार यादव।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, स्पेंसर जॉनसन, कार्तिक त्यागी, जोश लिटिल, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, सुशांत मिश्रा, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, साई किशोर, साई सुदर्शन, एम शाहरुख खान, विजय शंकर, बीआर शरथ, मोहित शर्मा, मानव सुथार, राहुल तेवतिया, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, जयंत यादव, उमेश यादव।

मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

Tags: IPL 2024, Mumbai indians, Rohit sharma



Source link

Related posts

IPL 2024 : छक्‍के जड़ने में SRH बेजोड़, टीम के दो बैटर ने ही पूरी गुजरात टाइटंस टीम से ज्‍यादा 6 लगाए

Ram

IPL 2024 का गजब खेल, 2 बैटर ने ठोके शतक, 1 सबसे उपर तो दूसरा 15वें नंबर पर, ऑरेंज कैप किसके सिर ?

Ram

मेरे लोकसभा क्षेत्र की वर्ल्ड कप में… विकेटकीपर के चयन पर चहक उठे सांसद महोदय.. बोले- ट्रॉफी लेकर आएगी टीम

Ram

Leave a Comment