31.9 C
नरसिंहपुर
May 20, 2024
Indianews24tv
खेल

टीम इंडिया में जगह ना मिलने से बेचैन राजस्थान का बैटर, यशस्वी और ध्रुव की वजह से भड़की आग, कोच का खुलासा भूखा है…


जयपुर. इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में जीत दर्ज करने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम के मुख्य कोच कुमार संगकारा ने दिल्ली कैपिटल्स के मैच से पहले बड़ा दावा किया है. उनका मानना है कि यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता ने रियान पराग की अच्छा प्रदर्शन करने की भूख बढ़ा दी है, जिन्हें वर्तमान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जा रहा है.

राजस्थान ने 22 वर्षीय पराग पर काफी भरोसा दिखाया है जो 2019 में इस फ्रेंचाइजी से जुड़े थे. वह पहले फिनिशर की भूमिका निभाते थे लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा रहा है. लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने यह भूमिका अच्छी तरह से निभाई तथा 29 गेंद पर 43 रन बनाए.

संगकारा ने कहा, ‘‘हमने पिछले कुछ वर्षों से उसका प्रदर्शन देखा है. हमें लगा कि वह हमारे लिए अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. उसने जो कड़ी मेहनत की और इस सत्र में अभी तक जिस तरह से अच्छा प्रदर्शन किया है उसने भी यह फैसला करने में भूमिका निभाई. उसने बहुत अच्छी शुरुआत की है और उसे खेल को समझते रहना होगा तथा नंबर चार पर वह क्या कर सकता है इसके लिए उसे खुद पर भरोसा रखना होगा. वह तेज गेंदबाजी और स्पिन के सामने अच्छी बल्लेबाजी करता है और यह नंबर उसके लिए आदर्श है.’’

श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘वह पहले से काफी परिपक्व हो गया है. वह अभी युवा है और उसे यह नहीं भूलना चाहिए. इसके अलावा उसने देखा है कि जायसवाल और जुरेल ने कितनी लंबी छलांग लगाई है.’’

Tags: IPL 2024, Riyan parag



Source link

Related posts

लखनऊ से मिली हार तो चेन्नई के कप्तान ने दिया क्या बयान, मानी गलती बोले, हमने तो इस मैच में….

Ram

टी20 विश्व कप से पहले सौरव गांगुली ने की भविष्यवाणी, बताया कौन सी 2 टीमें फाइनल में पहुंचेगी

Ram

RR vs MI: मुंबई इंडियंस को पहली जीत की तलाश, सोमवार को राजस्थान रॉयल्स से मुकाबला, देखें स्क्वॉड

Ram

Leave a Comment