41.9 C
नरसिंहपुर
May 20, 2024
Indianews24tv
खेल

रनों की सुनामी में बह गए कई रिकॉर्ड… मेंस टी20 में पहली बार हुआ ऐसा.. आईपीएल का सबसे बड़ा मुकाबला, बने 500 प्लस रन


हाइलाइट्स

मेंस टी20 में पहली बार बने 523 रन
38 छक्कों के साथ दोनों टीमों ने बनाए कीर्तिमान
आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के आठवें लीग मैच में रिकॉर्ड की बरसात हुई. कई पुराने रिकॉर्ड धराशायी हो गए. इस मुकाबले में वो सबकुछ हुआ जो पहले किसी आईपीएल या मेंस टी20 क्रिकेट में देखने को नहीं मिला था. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए रनों का पहाड़ खड़ा किया. ऐसा पहाड़ जो इससे पहले आईपीएल तो छोड़िए किसी मेंस टी20 क्रिकेट में भी नहीं हुआ था. हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन बनाकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया. यह आईपीएल के इतिहास में किसी टीम का अब तक सर्वाधिक टोटल है. इससे पहले आरसीबीह ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 2013 में 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे जो अभी तक का सर्वाधिक स्कोर था.

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस तरह आरसीबी के 11 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया. इस हाईस्कोरिंग मुकाबले में छक्कों की बरसात हुई. सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की (SRH vs MI) ओर से कुल 38 छक्के लगे जो मेंस टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक है. इससे पहले अप्रैल 2018 में बाल्ख लीजेंड्स और काबुल ज्वानन के बीच खेले गए मैच में 37 छक्के लगे थे. मेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो साल 2023 में साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज मैच में 35 छक्के लगे थे.

हमारे पास यंग बॉलिंग अटैक है… मुंबई की लगातार दूसरी हार, हार्दिक पंड्या ने बताया कहां हुई चूक

आईपीएल में लगे सर्वाधिक छक्के
आईपीएल इतिहास में अभी तक किसी एक मैच में 38 छक्के नहीं लगे थे. इससे पहले साल 2018, 2020 और 2023 में तीन टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में एक समान 33 छक्के लगे थे. आरसीबी और सीएसके के बीच बेंगलुरू में खेले गए मैच में 33 छक्के लगे थे वहीं आरआर बनाम सीएसके के बीच शारजांह में खेले गए मैच में दोनों टीमों की ओर से 33 छक्के निकले थे.

आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर
हैदराबाद बनाम मुंबई मैच में कुल 523 रन बने जो आईपीएल इतिहास का सर्वाधिक रन है. इससे पहले 2010 में सीएसके और आरआर के बीच खेले गए मैच में 469 रन बने थे वहीं 2018 में पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच खेले गए मुकाबले में 459 रन बल्लेबाजों ने जुटाए थे. पिछले साल 2020 में पंजाब किंग्स बनाम एलएसजी मैच में 458 रन बने वहीं साल 2019 में मुंबई में एमआई बनाम पीबीकेएस मुकाबले में 453 रन बने थे.

टूट गया साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज का एक साल पुराना रिकॉर्ड
पुरुष टी20 क्रिकेट में यह अभी तक का सर्वाधिक रन है. इससे पहले साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज मैच में 517 रन बने थे. यह रिकॉर्ड साल 2023 में सेंचुरियन में बना था. वहीं 2023 में ही पीएसएल में क्वेटा ग्लेडिएटर्स बनाम मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले गए मैच में 515 रन बने थे.

Tags: IPL, Mumbai indians, SRH vs MI, Sunrisers Hyderabad



Source link

Related posts

‘धरती गोल है…’ जब अजहरुद्दीन के पीछे भागे RBI गवर्नर, कुछ साल बाद हुआ ठीक उल्टा

Ram

IPL प्लेऑफ की पहली टीम पक्की, अब सिर्फ 3 जगह खाली, 2 टीमों की दावेदारी मजबूत, किसे मिलेगी आखिरी सीट

Ram

हार्दिक पंड्या से हुई बड़ी गलती, मुंबई इंडियंस को मुश्किल में डाला, लालच में आकर खराब किया बनाया खेल

Ram

Leave a Comment