43.6 C
नरसिंहपुर
May 20, 2024
Indianews24tv
खेल

हमारे पास यंग बॉलिंग अटैक है… मुंबई की लगातार दूसरी हार, हार्दिक पंड्या ने बताया कहां हुई चूक


हाइलाइट्स

मुंबई इंडियंस का नहीं खुला खाता
हैदराबाद ने 31 रन से हराया
हैदराबाद में हुई रिकॉर्ड की बारिश

नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई को हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 31 रन से पराजित किया. हार के बाद हार्दिक पंड्या ने बताया कि कहां गलती हुई. पंड्या ने कहा कि उन्होंने कतई नहीं सोचा था कि हैदराबाद टीम इतना बड़ा स्कोर खड़ा करेगी. मुंबई के कप्तान ने माना कि वह गेंदबाजी के दौरान कुछ अलग तरह से प्रयास कर सकते थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इस मुकाबले में बल्लेबाजों ने खूब रन बटोरे. हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 277 रन बनाए जो आईपीएल इतिहास का सर्वाधिक टोटल है. पैट कमिंस की कप्तानी वाली एसआरएच टीम ने एमआई को हराकर मौजूदा सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की.

सनराइजर्स हैदराबाद से हार के बाद मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने कहा, ‘ विकेट अच्छा था लेकिन हमने नहीं सोचा था कि इतना बड़ा स्कोर बनेगा. इससे साफ पता चलता है कि हैदराबाद के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की. 500 से ज्यादा रन बने. इसका मतलब है कि विकेट बल्लेबाजों की मददगार थी.’

6 गेंद में चाहिए थे 19 रन… 36 साल के गेंदबाज ने किया करिश्मा, गुजरात ने जीती हारी हुई बाजी

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद 3 विकेट पर 277 रन बनाए जो आईपीएल में नया रिकॉर्ड है. उसने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ बनाए गए 5 विकेट पर 263 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. मुंबई की टीम ने भी कड़ी चुनौती पेश की लेकिन अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद उसकी टीम 5 विकेट पर 246 रन ही बना पाई. इस तरह से मैच में कुल 523 रन बने जो आईपीएल का रिकॉर्ड है. यही नहीं इस मैच में 38 छक्के लगे जो टी20 क्रिकेट में नया रिकॉर्ड है.

‘हम इससे सीखेंगे’
हार्दिक पंड्या ने आगे कहा, ‘ हमारे पास एक युवा गेंदबाजी अटैक है. हम इस हार से सीखेंगे. कुछ एक चीजें हमें सुधारनी होगी. यदि हम उसे ठीक करने में सफल रहे तो सबकुछ ठीक हो जाएगा.’ मुंबई की लगातार दूसरी हार के बाद लोग हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर सवाल उठाने लगे है. मुंबई ने भी तेज शुरुआत की. उसकी तरफ से तिलक वर्मा ने 34 गेंद पर सर्वाधिक 64 रन बनाए जिसमें दो चौके और छह छक्के शामिल हैं.

रोहित- ईशान ने मुंबई को दिलाई तेज शुरुआत
टिम डेविड ने 22 गेंद पर नाबाद 42 रन बनाकर हार का अंतर कम किया. मुंबई ने भी पावर प्ले में दो विकेट पर 76 रन बनाए लेकिन इस बीच उसने दोनों सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (13 गेंद पर 34 रन) और रोहित शर्मा (12 गेंद पर 26 रन) के विकेट गंवाए जिन्होंने परिस्थितियों के अनुरूप ताबड़तोड़ शुरुआत की. रोहित ने अपनी पारी में तीन जबकि किशन ने चार छक्के लगाए जिसने भुवनेश्वर कुमार के एक ओवर में लगाए गए तीन छक्के भी शामिल हैं.

Tags: Hardik Pandya, IPL, Mumbai indians, SRH vs MI, Sunrisers Hyderabad



Source link

Related posts

वह अच्छा है… लारा ने भारतीय खिलाड़ी का बताया नाम.. जो उनकी 400 रन की वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी को कर सकता है चकनाचूर

Ram

नटराजन ने बुमराह से छीन ली पर्पल कैप, टॉप 5 में भारतीय गेंदबाजों का जलवा, रोमांचक हुई रेस

Ram

IPL प्लेऑफ की रेस हुई रोचक, 7 टीमों के पास 16 अंकों पर रहने का मौका, 3 का सफर लगभग खत्म

Ram

Leave a Comment