31.1 C
नरसिंहपुर
May 16, 2024
Indianews24tv
देश

मध्य प्रदेश-झारखंड के इस रेल रूट पर 7 जोड़ी ट्रेन रद्द, जानिये रेल गाड़ियों के नाम और कैंसल होने की डेट


जावेद खान/रामगढ़. जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेलखंड के दोहरीकरण के मद्देनजरछतैनी एवं ब्योहारी स्टेशनों पर एनआई कार्य के लिए 7 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया है.पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस- 9 अप्रैल से 22 अप्रैल तक रद्द रहेगी. इसी तरह अन्य 6 जोड़ी ट्रेनों के रद्द होने की तारीख की जानकारी आगे दी गई है.

पूर्व मध्य रेलवे से जारी सूचना के अनुसार, गाड़ी संख्या 11652 सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस-10 अप्रैल से 23 अप्रैल तक, गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस – 10, 13, 17 एवं 20 अप्रैल को, गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस- 11, 16, 18 एवं 23 अप्रैल को, गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस-14 एवं 21 अप्रैल को, गाड़ी संख्या 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस-15 एवं 22 अप्रैल को रद्द रहेगी.

वहीं, गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस-15 अप्रैल को, गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस-11 एवं 18 अप्रैल को, गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस-12 एवं 19 अप्रैल को, गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस-14 एवं 21 अप्रैल को, गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस-15 अप्रैल को रद्द रहेगी.

जबकि, गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस-10 एवं 17 अप्रैल को, गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस-10 एवं 17 अप्रैल को, गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस-13 एवं 20 अप्रैल को रद्द रहेगी. ट्रेनों के रद्द होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे ने इस सूचना के आधार पर यात्रा का प्लान बनाने का आग्रह किया है.

Tags: Jharkhand news, Ramgarh news, Ranchi news



Source link

Related posts

Umar Khalid’s Lawyer Asks Court Whether Sharing Messages is Terror Act

Ram

Explainer: किसकी लगती है इलेक्शन में ड्यूटी, ये क्यों जरूरी, इसे नहीं करने पर क्या मिलती है सजा

Ram

अर्बन नक्सल की सोच मां-बहनों का मंगलसूत्र भी बचने नहीं देगी, PM मोदी ने बांसवाड़ा में कांग्रेस पर बोला हल्ला

Ram

Leave a Comment