43.6 C
नरसिंहपुर
May 20, 2024
Indianews24tv
खेल

हार के बाद RCB को लगा तगड़ा झटका, खूंखार ऑलराउंडर चोटिल, मिस कर सकता है अगला मैच


नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. आरसीबी का अगला मैच अब सनराईजर्स हैदराबाद के साथ होना है. लेकिन इस मैच से पहले टीम के लिए बुरी खबर आई है. उनकी टीम का एक धाकड़ ऑलराउंडर चोटिल हो गया है और वह अगला मैच मिस कर सकता है. हम बात कर रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के बारे में.

न्यूज24 की रिपोर्ट के अनुसार ग्लेन मैक्सवेल को अंगूठे में चोट लगी है और वह इस चोट के कारण अगला मैच मिस कर सकते हैं. देखना दिलचस्प होगा कि वे आगे के मुकाबले खेल पाएंगे या नहीं. हालांकि, यह भी बताया गया कि मैक्सवेल की चोट उतनी गहरी नहीं है. वह आसानी से ठीक हो जाएंगे.” बता दें कि सनराईजर्स हैदराबाद की टीम अब 15 अप्रैल को आरसीबी से भिड़ेगी. यह मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

हमने खराब परफॉर्म किया… विराट के साथी ने किसे बताया हार का जिम्मेदार? कहा- मुंबई को…

मैक्सवेल ने बनाया था शर्मनाक रिकॉर्ड
ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बैटर बन गए हैं. मुंबई के खिलाफ आईपीएल में 17वां मौका था, जब मैक्सवेल बिना खाता खोले आउट हुए हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने इसके साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे अधिक बार 0 पर आउट होने के रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा और आरसीबी के दिनेश कार्तिक भी 17-17 बार इस टी20 लीग में बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं.

आरसीबी की स्क्वॉड: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, विल जैक्स, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, सौरव चौहान, स्वप्निल सिंह, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, लॉकी फर्ग्यूसन और टॉम करन

Tags: Glenn Maxwell, Royal Challengers Bangalore



Source link

Related posts

1 नहीं पाकिस्तान टीम को मिलेंगे 2 कोच, टी20 विश्व कप से पहले फैसला, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीकी दिग्गज से बात

Ram

प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद इस खिलाड़ी ने युवराज सिंह को कहा धन्यवाद, 308 के स्ट्राइक रेट से ठोके थे रन

Ram

न्यूजीलैंड का पलटवार… तीसरे टी20 में पाकिस्तान को दी पटखनी, बल्लेबाज ने 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर दिलाई जीत

Ram

Leave a Comment