36.3 C
नरसिंहपुर
May 20, 2024
Indianews24tv
खेल

विराट से ऑरेंज कैप छीनने को बेताब रोहित, बुमराह ने पर्पल कैप अपने नाम की, एक मैच से बदला समीकरण – News18 हिंदी


नई दिल्ली. आईपीएल में सिर्फ एक मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में इतना बदलाव मुश्किल से ही होता है जितना मुंबई इंडियंस की जीत के बाद हुआ. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में गुरुवार को पंजाब किंग्स को बेहद रोमांचक मुकाबले में 9 रन से हराया. प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले के बाद पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हो गए हैं. रोहित शर्मा ने भी ऑरेंज कैप की रेस में लंबी छलांग लगाई है.

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच गुरुवार को आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 32वां मुकाबला हुआ. मुंबई की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 192 रन बनाए. उसकी ओर से सूर्यकुमार यादव ने सबसे अधिक रन बनाए. उन्होंने 53 गेंद में 78 रन की पारी खेली. रोहित शर्मा टीम के दूसरे टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 25 गेंद पर 36 रन बनाए.

IPL 2024 का सबसे महंगा गेंदबाज, 6 मैच-209 रन, विकेट-1, भारत के लिए खेल सकता है टी20 वर्ल्ड कप

रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी की बदौलत ऑरेंज कैप की रेस में 3 स्थान की छलांग लगाई और टॉप-3 में पहुंच गए. सबसे अधिक रन बनाने की इस लिस्ट में विराट कोहली 361 रन के साथ पहले नंबर पर हैं. राजस्थान रॉयल्स के 22 वर्षीय बैटर रियान पराग (318) दूसरे नंबर पर हैं. इन दोनों के बाद रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में कुल 297 रन बनाए हैं. सुनील नरेन (276) और शुभमन गिल (276) ऑरेंज कैप की रेस में चौथे और पांचवें नंबर पर हैं.

Tags: IPL 2024, Jasprit Bumrah, Orange Cap, Purple Cap, Rohit sharma



Source link

Related posts

पेस और स्मार्टनेस का कॉकटेल… आईपीएल 2024 में गेंद नहीं आग का गोला फेंक रहा 22 वर्षीय युवा पेसर, दहशत में बल्लेबाज

Ram

खून के बदले खून…जब पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड को मिला यह धमकी भरा खत तो छूट गए पसीने, क्‍या होगा NZ से T20?

Ram

IPL में यह बैटर एक ही मैच में दो बार 0 पर हो चुका आउट, जानें कब हुआ था ऐसा..

Ram

Leave a Comment