31.8 C
नरसिंहपुर
May 15, 2024
Indianews24tv
खेल

600 की स्ट्राइक रेट से रन, इस IPL किसने ठोके सबसे तेजी से रन, लिस्ट में टॉप 3 नाम चौंकाने वाले


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अब तक रनों की बाढ़ देखने को मिली है. एक नहीं बल्कि दो बार इस सीजन में टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड टूट चुका है. बल्लेबाज चौकों छक्कों की बौछार कर रहे हैं. रनों का अंबार लगाया जा रहा है ऐसे में हर किसी को यह जानना होगा कि इस बार के आईपीएल में स्ट्राइक रेट की लिस्ट में किसका नाम टॉप पर चल रहा है. टॉप तीन नाम जिनके खाते में रन बेहद कम है लेकिन सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन मारने की लिस्ट में नाम उपर है.

इस बार का आईपीएल पिछले सारे रिकॉर्ड रनों के मामले में तोड़ चुका है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एक बार नहीं बल्कि दो बार टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर तोड़ा है. सबसे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन बनाकर इसे अपने नाम किया और इसके 20 दिन बाद ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 287 रन बनाकर इसे फिर से तोड़ डाला. जब रनों का अंबार लग रहा हो तो सबके मन में यह सवाल भी उठता है कि आखिर इस सीजन सबसे तेजी से किस बैटर ने रन बनाए हैं.

स्ट्राइक रेट की लिस्ट में टॉप पर कौन
कम बॉल खेलकर ज्यादा से ज्यादा रन बनाने वाले बैटर का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा उपर रहता है. इस लिस्ट में जरूरी नहीं कि सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बैटर ही हो जैसा कि इस बार कि लिस्ट में भी दिख रहा है. सनराइजर्स हैदारबाद के खिलाड़ी जयदेव उनादकट ने सिर्फ 1 बॉल खेला है और छक्का लगाकर 600 रन स्ट्राइक रेट हासिल की है. तो उनका नाम लिस्ट में टॉप पर है. दूसरा नाम मुंबई के रोमारियो शेफर्ड का है 280 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करने वाले इस खिलाड़ी के खाते में 20 बॉल पर 56 रन हैं. पंजाब किंग्स के कगिसो रबादा का स्ट्राइक रेट 266 का है, 3 बॉल पर 8 रन बनाए हैं.

स्ट्राइक रेट में कौन बैटर टॉप पर
कम से कम 50 बॉल का सामना करने वाले बैटर की लिस्ट में सबसे उपर आरसीबी के दिनेश कार्तिक का नाम है. 16 चौके और 18 छक्के मारकर इस बैटर ने 110 बॉल का सामना कर 205 की स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए हैं. पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा का नाम लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. 76 बॉल पर 205 की स्ट्राइक रेट से इस खिलाड़ी ने 156 रन बनाए हैं. इसके बाद कोलकाता नाइटराइडर्स के आंद्रे रसेल का नाम है. 64 बॉल पर 200 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 128 रन बनाए हैं.

Tags: Andre Russell, Dinesh karthik, IPL 2024, Jaydev unadkat, Kagiso rabada



Source link

Related posts

किसी की जिंदगी से मत खेलो… इससे तो उसका करियर खत्म हो जाएगा.. आईपीएल फ्रेंचाइजी पर फूटा दिग्गज का गुस्सा

Ram

विराट कोहली का स्ट्राइक रेट पर करारा जवाब, बोले- बॉक्स में बैठकर बोलने वाले… 15 साल से जीत…  – News18 हिंदी

Ram

हार के बाद RCB को लगा तगड़ा झटका, खूंखार ऑलराउंडर चोटिल, मिस कर सकता है अगला मैच

Ram

Leave a Comment