41.9 C
नरसिंहपुर
May 20, 2024
Indianews24tv
देश

एम्स के डॉक्टरों से अरविंद केजरीवाल ने की 40 मिनट बात, इंसुलिन का मुद्दा एक बार भी नहीं उठाया!


नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एम्स के वरिष्ठ डॉक्टरों के साथ वीडियो परामर्श की सुविधा दी गई थी. जिसके दौरान उन्हें भरोसा दिलाया गया कि उनके स्वास्थ्य के संबंध में ‘कोई गंभीर चिंता नहीं’ है. तिहाड़ जेल के सूत्र ने ‘टाइम्स नाउ’ को बताया कि इंसुलिन का मुद्दा केजरीवाल या डॉक्टरों की बातचीत में एक बार भी नहीं उठाया गया था. जबकि तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुगर की बीमारी होने के बावजूद इंसुलिन नहीं देने का मुद्दा आम आदमी पार्टी के सभी नेता बार-बार उठा रहे हैं. सूत्र ने कहा कि 40 मिनट से अधिक समय तक चले परामर्श के दौरान केजरीवाल को निर्धारित दवाएं जारी रखने की सलाह दी गई.

‘टाइम्स नाउ’ की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि ‘सुनीता केजरीवाल के अनुरोध पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने वीडियो परामर्श का आयोजन किया था. एम्स के वरिष्ठ विशेषज्ञ के अलावा आरएमओ तिहाड़ और एमओ तिहाड़ इसमें मौजूद थे. एम्स के वरिष्ठ विशेषज्ञ ने सीजीएम (ग्लूकोज मॉनिटरिंग सेंसर) और केजरीवाल द्वारा लिए जा रहे खाने और दवाओं की जानकारी मांगी और उन्हें पूरा रिकॉर्ड दिया गया.’ जबकि एक संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली के कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दोहराया कि ‘न्यायिक हिरासत में केजरीवाल को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची जा रही है.’

Tags: AIIMS, Arvind kejriwal, CM Arvind Kejriwal, Tihar jail





Source link

Related posts

‘First Time A Politician Became Trendsetter’: Rahul Gandhi’s Style Is New Fad Among Raebareli Youth

Ram

In Hyderabad, Sri Jyotirvastu Vidyapeetham Sets Up Water Booths Amid Soaring Heat

Ram

सलमान खान के घर के बाहर चली गोली… बाइक पर सवार होकर आए थे हमलावर

Ram

Leave a Comment