32 C
नरसिंहपुर
May 19, 2024
Indianews24tv
मनोरंजन

परिवार में नहीं 1 भी सुपरस्टार, फिर भी बॉलीवुड की सबसे अमीर फैमिली, नेटवर्थ 10000 करोड़! रईसी के आगे सभी एक्टर बौने


home / photo gallery / entertainment / परिवार में नहीं 1 भी सुपरस्टार, फिर भी बॉलीवुड की सबसे अमीर फैमिली, नेटवर्थ 10000 करोड़! रईसी के आगे सभी एक्टर बौने

Bollywood’s Richest Family: बॉलीवुड में कपूर और चोपड़ा परिवारों का राज रहा है. इन परिवारों ने हिंदी सिनेमा को कई सुपरस्टार दिए हैं, जो एक फिल्म के करोड़ों रुपये न सिर्फ चार्ज करते हैं, बल्कि फिल्म निर्माण से भी जुड़े हैं, लेकिन हम जिस परिवार की बात कर रहे हैं, वह बॉलीवुड का सबसे अमीर परिवार तो है, लेकिन उसमें एक भी सुपरस्टार नहीं है. उनकी संपत्ति शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान की कुल नेटवर्थ से भी ज्यादा है.

01

(फोटो साभार: Instagram@tulsikumar15)

नई दिल्ली: भारत की सबसे अमीर शख्सियतों की सूची में फिल्म प्रोड्यूसर्स और स्टूडियो के मालिकों के नाम दिख जाएंगे. रोनी स्क्रूवाला और कलानिधि मारन जैसे फिल्म प्रोड्यूसर्स का नाम भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में आता है. वे फिल्मों और दूसरे बिजनेस से खूब पैसा कमाते हैं. सिनेमा की दुनिया में फैमिली बिजनेस इससे भी बड़ा हो सकता है, जिसकी पुष्टि बॉलीवुड की सबसे अमीर फैमिली करती है. (फोटो साभार: Instagram@tulsikumar15)

02

(फोटो साभार: Instagram@tulsikumar15)

इस अमीर परिवार की रईसी के आगे बॉलीवुड सुपरस्टार की नेटवर्थ भी बौनी लगने लगती है. उनकी नेटवर्थ कई फिल्मी परिवारों से कहीं ज्यादा है. बॉलीवुड की कुमार फैमिली, जो टी-सीरीज ग्रुप की कंपनियों के मालिक हैं, भारत का सबसे अमीर परिवार है. ‘हुरुन इंडिया रिच लिस्ट ऑफ 2022’ में भूषण कुमार और उनके परिवार की नेटवर्थ करीब 10 हजार करोड़ रुपये बताई गई है.(फोटो साभार: Instagram@tulsikumar15)

03

(फोटो साभार: Instagram@bhushangkumar)

टी-सीरीज कंपनी के संस्थापक गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार अब परिवार के मुखिया हैं. भूषण कुमार के चाचा और एक्टर कृष्ण कुमार उन्हें बिजनेस संभालने में मदद करते हैं. (फोटो साभार: Instagram@bhushangkumar)

04

(फोटो साभार: Instagram@tulsikumar15)

भूषण कुमार की बहन खुशाली एक एक्ट्रेस हैं, जबकि दूसरी बहन तुलसी एक मशहूर सिंगर हैं. दोनों बहनों के अलावा उनकी पत्नी दिव्या खोसला कुमार की भी बिजनेस में हिस्सेदारी है. 10 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति उन्हें बॉलीवुड का सबसे अमीर परिवार बनाती है. यशराज फिल्म्स का मालिक चोपड़ा परिवार की संपत्ति 7000 करोड़ रुपये बताई जाती है, जिसके मुखिया आदित्य चोपड़ा हैं. (फोटो साभार: Instagram@tulsikumar15)

05

(फोटो साभार: Instagram@tulsikumar15)

‘धर्मा प्रोडक्शन’ के मालिक करण जौहर और उनके परिवार की संपत्ति 2000 करोड़ रुपये आंकी गई है. कपूर परिवार, जिसे बॉलीवुड की पहली फैमिली कहा जाता है, उसने बॉलीवुड को कई सुपरस्टार दिए, लेकिन उनकी कुल नेटवर्थ करीब 3000 करोड़ रुपये है. (फोटो साभार: Instagram@tulsikumar15)

06

(फोटो साभार: Instagram@bhushankumar_official)

कुमार फैमिली की संपत्ति के बारे में दिलचस्प तथ्य है कि यह बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की कुल नेटवर्थ से ज्यादा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान सबसे अमीर इंडियन एक्टर हैं, जिनकी नेटवर्थ करीब 5000 करोड़ रुपये है. सलमान खान उनके पीछे हैं, जिनकी नेटवर्थ 2900 करोड़ रुपये है, जबकि आमिर खान की नेटवर्थ 1800 करोड़ रुपये है. तीनों की कुल नेटवर्थ 9700 करोड़ रुपय है जो भूषण कुमार की फैमिली की संपत्ति से कुछ कम है. (फोटो साभार: Instagram@bhushankumar_official)

अगली गैलरी

अगली गैलरी



Source link

Related posts

39 साल की मु्स्लिम एक्ट्रेस, पति से हुआ तलाक, तो झेले तानें, अकेले कर रही बेटी की परवरिश, बोलीं- ‘फर्क तो…’

Ram

अभय देओल ने दिखाई अपने फोटोशूट की झलक, फ्लोरल टी शर्ट में दिखा अनोखा अंदाज, फैंस बोले- ‘डीजे डैडी…’

Ram

अमर सिंह चमकीला के बेटे का खुलासा, पिता की पहली वाइफ से है संपर्क, वो कहती हैं- अगर तुम्हारे पापा होते तो..

Ram

Leave a Comment