31.9 C
नरसिंहपुर
May 20, 2024
Indianews24tv
खेल

84 बॉल पर ठोक दिए 200 रन, IPL इतिहास में सबसे तेज बल्लेबाजी, फिसड्डी टीम के नाम दर्ज ये रिकॉर्ड


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में अब तक एक से बढ़कर एक तूफानी पारी देखने को मिली है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने तो गेंदबाजों की लाइन लेथ ही बिगाड़कर रख दी है. इस सीजन में अब तक तीन बार 16 ओवर खत्म होने से पहले ही 200 रन ठोक दिए हैं और 3 बार 250 से उपर का स्कोर खड़ा कर चुकी है. आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 200 रन बनाने का रिकॉर्ड अब तक सुरक्षित है.

इस बार के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है उसने हर एक टीम के कप्तान की नींद उड़ा रखी है. इस सीजन तेजी से रन बनाने के मामले में यह टीम सबसे आगे चल रही है. टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड दो बार टूट चुका है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैदराबाद ने 277 रन ठोक इसे तोड़ा और फिर 20 दिन के भीतर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 287 रन बना डाले.

सबसे तेज 200 रन का रिकॉर्ड
आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 200 रन बनाने की बात करें तो यह रिकॉर्ड अब तक एक खिताब जीतने को तरस रही टीम है. विराट कोहली की इस टीम ने महज 85 बॉल पर ही 200 रन ठोक डाले थे. 206 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 14.1 ओवर में इस टीम ने 200 रन पूरे कर लिए थे. दूसरे स्थान पर हैदराबाद सनराइजर्स की टीम है. इस सीजन 14.4 ओवर में मुंबई के खिलाफ टीम ने यह कारनामा अंजाम दिया था.

तीसरे स्थान पर भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का नाम ही है और यह रिकॉर्ड भी इसी साल के आईपीएल का है. 14.5 ओवर में इस टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 200 रन पूरे कर लिए थे. चौथा नंबर भी सनराइजर्स का ही है जिसने 15 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ यह कमाल कर दिखाया था. कोलकाता नाइटराइजर्स ने इस सीजन दिल्ली के खिलाफ 15.2 ओवर में 200 रन पूरा कर लिस्ट में 5वां नंबर हासिल किया है.

Tags: IPL 2024, Royal Challengers Bangalore, Sunrisers Hyderabad



Source link

Related posts

कौन है वो गेंदबाज? जिसके एक ओवर में बेन स्टोक्स ने जड़ दिए थे 5 छक्के… 20 साल की उम्र में तोड़ा दम

Ram

घर में घुसकर धोया, भारतीय महिला टीम बांग्लादेश को लगातार चौथे मैच में हराया, सीरीज में अजेय बढ़त – News18 हिंदी

Ram

टी20I का सर्वश्रेष्‍ठ स्पिनर कौन? राशिद खान या कुलदीप यादव, जानें नंबरों की जुबानी..

Ram

Leave a Comment