42.6 C
नरसिंहपुर
May 19, 2024
Indianews24tv
खेल

घर में घुसकर धोया, भारतीय महिला टीम बांग्लादेश को लगातार चौथे मैच में हराया, सीरीज में अजेय बढ़त – News18 हिंदी


सिलहट. भारतीय महिला टीम का बांग्लादेश दौरे पर धमाकेदार खेल जारी है. कप्तान हरमनप्रीत कौर की उम्दा पारी के बाद दीप्ति शर्मा की अगुआई में गेंदबाजों के प्रभावी प्रदर्शन से भारत को जीत मिली. टीम इंडिया ने वर्षा से प्रभावित 14 ओवर के चौथे महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सोमवार को बांग्लादेश को डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 56 रन से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज करते हुए पांच मैच की सीरीज में 4-0 की बढ़त बनाई.

भारत ने हरमनप्रीत (39) और रिचा घोष (24) के बीच चौथे विकेट की 44 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 122 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (22) और डी हेमलता (22) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं. डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत बांग्लादेश को 125 रन का लक्ष्य मिला लेकिन दीप्ति शर्मा (13 रन पर दो विकेट), आशा शोभना (18 रन पर दो विकेट) और राधा यादव (12 रन पर एक विकेट) की फिरकी के जादू के सामने मेजबान टीम कभी लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी और सात विकेट पर 68 रन ही बना सकी.

बांग्लादेश की ओर से सलामी बल्लेबाज दिलारा अख्तर (21), रूबिया हैदर (13) और शोरिफा खातून (नाबाद 11) ही दोहरे अंक में पहुंच सकीं. लक्ष्य का पीछा करने उतरे बांग्लादेश की शुरुआत काफी धीमी रही और टीम पावर प्ले के चार ओवर में एक विकेट पर 21 रन ही बना सकी. इस दौरान मुर्शीदा खातून (01) का विकेट गंवाया. दिलारा 25 गेंद में दो चौकों से 21 रन की धीमी पारी खेलने के बाद दीप्ति की गेंद पर पगबाधा हो गईं. एक गेंद बाद रूबिया भी रन आउट हो गईं.

शोभना ने कप्तान निगारा सुल्ताना (01) को पगबाधा किया जिससे चार गेंद के भीतर बांग्लादेश का स्कोर एक विकेट पर 38 रन से चार विकेट पर 39 रन हो गया. राधा ने इसके बाद रितु मोनी (01) जबकि शोभना ने शोर्ना अख्तर (05) को पवेलियन भेजा. बांग्लादेश के रनों का अर्धशतक 11वें ओवर में पूरा हुआ. मेजबान टीम को अंतिम तीन ओवर में 72 रन की दरकार थी और टीम इस स्कोर के आसपास भी नहीं पहुंच सकी.

FIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 20:48 IST



Source link

Related posts

चेन्नई ने गुजरात से हारकर गंवाया मौका, जानें अब कैसे पहुंच सकती है प्लेऑफ में – News18 हिंदी

Ram

टी20 में एक ओवर में बने 32 रन… बल्लेबाज ने 390 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन, आखिरी 5 ओवर में चौकों- छक्कों की बौछार

Ram

कौन हैं दीपेंद्र? जिन्होंने 6 गेंदों पर जड़ डाले 36 रन… 9 गेंदों पर 50 रन बनाकर तोड़ चुके हैं युवराज सिंह का महारिकॉर्ड

Ram

Leave a Comment