35.7 C
नरसिंहपुर
May 20, 2024
Indianews24tv
देश

शेखपुरा में चुनाव कराकर आखिर कहां चले गए थे गोपालगंज के 34 सिपाही! अब बढ़ी मुश्किलें – News18 हिंदी


हाइलाइट्स

गोपालगंज जिला बल के 137 सिपाहियों को भेजा गया था शेखपुरा दूसरे चरण में तीन दिनों बाद 34 सिपाहियों ने दिया अपना योगदान

रिपोर्ट- गोविंद कुमार

 गोपालगंज. लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त कराने के लिए पुलिस बलों को दूसरे जिलों में भेजा जा रहा है. गोपालगंज जिला बल के 137 सिपाहियों को शेखपुरा में भेजा गया था, जहां पहले चरण का चुनाव संपन्न हुआ. यहां से सभी सिपाहियों को दूसरे चरण की चुनाव के लिए किशनगंज जिला में योगदान देना था, लेकिन इनमें से 34 सिपाहियों ने बिना किसी सूचना के अपने घर चले गये और तीन दिनों बाद चुनाव ड्यूटी के लिए किशनगंज में योगदान दिया है.

किशनगंज एसपी की रिपोर्ट पर गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने लापरवाही को गंभीरता से लिया और तीन दिनों का वेतन काटने का आदेश दिया है. एसपी ने कहा कि जिला बल के 34 सिपाही बिना किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से अपने घर चले गए थे, जिसके कारण उनपर कार्रवाई की गयी है. एसपी की इस कार्रवाई से अनाधिकृत रूप से घर जानेवाले सिपाहियों की मुश्किलें बढ़ गयी है.

Lok Sabha Chunav: सारण सीट से रोहिणी आचार्य के खिलाफ लालू यादव ने दाखिल किया नामांकन, जानें असल कहानी

एसपी ने कहा कि चुनाव में किसी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जाएगी. जिनकी ड्यूटी जहां पर लगायी गयी है और जवाबदेही दी गयी है, उसका पालन करना होगा. बता दें कि गोपालगंज में लोकसभा का चुनाव छठवें चरण में 25 मई को है, लेकिन इससे पहले जिला पुलिस बल के जवानों को दूसरे जिलों में चुनाव कराने के लिए भेजा गया है. पांच चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद छठवें चरण में सभी जिला बल के जवान आ जाएंगे.

Tags: Bihar News, Gopalganj news, Loksabha Elections



Source link

Related posts

पुंछ एयरफोर्स काफिला पर हमला, आतंकियों की तस्वीरें CCTV में कैद, सुराग देने पर बहुत बड़ा इनाम – News18 हिंदी

Ram

Former U.S. Secretary of State Mike Pompeo At News18 Rising Bharat Summit 2024 | News18 | News18

Ram

हार्दिक पांड्या को टीम में नहीं चुनना चाहते थे कप्तान रोहित और अगरकर, फिर कैसे हो गया सेलेक्शन? – News18 हिंदी

Ram

Leave a Comment