42.6 C
नरसिंहपुर
May 11, 2024
Indianews24tv
देश

1 करोड़ से ज्यादा नौकरियां, लेकिन आवेदन सिर्फ 87 लाख, क्या है सरकारी जॉब साइट का सच? – News18 हिंदी


नई दिल्ली (Latest Sarkari Jobs). भारत में राज्य और केंद्रीय स्तर पर कई सरकारी नौकरियां निकलती हैं. सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवा विभिन्न जॉब पोर्टल पर इनके नोटिफिकेशन चेक करते रहते हैं. सरकारी नौकरी ढूंढना भी किसी कठिन प्रक्रिया से कम नहीं है. हालांकि, इसे आसान बनाने के लिए सरकार ने नेशनल करियर सर्विसेस नाम का जॉब पोर्टल शुरू किया है. इसे ncs.gov.in पर एक्सेस किया जा सकता है.

एनसीएस, नेशनल करियर सर्विसेस ने इस रोजगार पोर्टल से जुड़े कुछ चौंकाने वाले आंकड़े शेयर किए हैं. इन आंकड़ों को देखकर आपको समझ में नहीं आएगा कि रोजगार के लिए इच्छुक युवा आखिरकार नौकरी के लिए आवेदन कर क्यों नहीं रहे हैं. नेशनल करियर सर्विसेस (NCS) के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस पोर्टल पर करीब 1.09 करोड़ नौकरियां लिस्ट की गई थीं. लेकिन इन गवर्नमेंट जॉब्स के लिए आवेदन की संख्या कम रही.

Govt Jobs 2024: 1 करोड़ नौकरियों के लिए 87 लाख आवेदन
देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 की लहर चल रही है (Lok Sabha Election 2024). सरकार कोई भी रहे, युवाओं के लिए रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा रहता है. लेकिन एनसीएस के आंकड़े देखें तो नौकरियां ज्यादा हैं और आवेदक कम. एनसीएस के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 के तहत पोर्टल पर कुल 1,09,24,161 वैकेंसी लिस्ट की गई थीं. लेकिन पोर्टल पर रजिस्टर्ड जॉब सीकर्स में से सिर्फ 87,27,900 युवाओं ने ही इन नौकरियों के लिए आवेदन किया.

Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी में हुआ इजाफा
एनसीएस, नेशनल करियर सर्विस का डेटा कुछ और भी दर्शा रहा है. पिछले साल की तुलना में 2024 में जॉब पोर्टल पर 214 प्रतिशत ज्यादा वैकेंसी की लिस्टिंग की गई है. वित्त वर्ष 2022-23 में इस पोर्टल पर 34,81,944 जॉब्स लिस्ट हुई थीं. पिछले साल के मुकाबले इस साल जॉब के लिए अप्लाई करने वालों की संख्या देखें तो इसमें 53% का इजाफा हुआ है. 2022-23 में महज 57,20,748 लोगों ने ही सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया था.

Jobs in India: इस सेक्टर में नौकरियों की बहार
वित्त वर्ष 2023-24 में सबसे ज्यादा यानी 46,68,845 वैकेंसी फाइनेंस एंड इंश्योरेंस सेक्टर में दर्ज की गईं (Finance Jobs). इसके बाद स्पोर्ट सेक्टर में 14,46,404 और सिविल एंड कंस्ट्रक्शन सेक्टर में 11,75,900 नौकरियों के नोटिफिकेशन निकाले गए थे. सरकार ने एनसीएस को खास मकसद से तैयार किया है (Job Notification). इसमें देश में उपलब्ध हर तरह की नौकरियों का डेटाबेस रहता है. प्राइवेट सेक्टर वाले भी इस पोर्टल पर अपनी जॉब वैकेंसी लिस्ट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:
बिहार सक्षमता परीक्षा 2 का फॉर्म जारी, कौन कर सकता है आवेदन, कितनी है फीस

बिना परीक्षा दिए बड़ी आसानी से मिलेगी सरकारी नौकरी, आपके पास हैं 300 से ज्यादा ऑप्शन

Tags: Govt Jobs, Jobs in india, Sarkari Naukri



Source link

Related posts

Kerala Lottery Result Today LIVE: Karunya KR-653 WINNERS for May 11, 2024; First Prize Rs 80 Lakh!

Ram

Telangana Chilli Seller Shares Reasons People Should Buy Directly From Farmers

Ram

22 Naxals Killed Last Year, 46 Already in 2024: How New Camps, Coordination, Decisive Leadership Are Shrinking Chhattisgarh’s ‘Red Zone’

Ram

Leave a Comment