32.9 C
नरसिंहपुर
May 12, 2024
Indianews24tv
देश

GMVN गेस्ट हाउस में हो रही बंपर बुकिंग, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खास व्यवस्था – News18 हिंदी


देहरादून. उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. 10 मई से चारधाम यात्रा 2024 शुरू होने जा रही है. इसके लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा मार्गों पर स्थित जीएमवीएन के गेस्ट हाउस की बुकिंग में लगातार इजाफा हो रहा है.

उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि पिछले साल के 56 लाख 31 हजार श्रद्धालुओं के रिकॉर्ड को इस बार की यात्रा तोड़ेगी. यात्रा मार्गों पर स्थित 94 जीएमवीएन गेस्ट हाउस के लिए श्रद्धालुओं ने 22 फरवरी 2024 से अभी तक 8 करोड़ 58 लाख 39 हजार 892 की ऑनलाइन बुकिंग और 3 करोड़ 70 लाख 22 हजार 819 की ऑफलाइन बुकिंग की है. यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

यह भी पढ़ें- महिलाओं को सशस्त्र बलों में CDS के जरिये शामिल करने की उठी मांग, हाईकोर्ट ने कहा- 8 हफ्ते में फैसला करे केंद्र

सतपाल महाराज ने 15 अप्रैल 2024 से अभी तक रजिस्ट्रेशन की संख्या की जानकारी देते हुए कहा कि गंगोत्री धाम में 2,87,358, यमुनोत्री धाम में 2,60,597, केदारनाथ धाम में 5,40,999, बद्रीनाथ धाम में 4,53,213 इसके साथ ही सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब में 24,700 यात्री अभी तक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.

यह भी पढ़ें- इस सिंगर ने अपनाया इस्लाम, छोड़ दिया गाना बजाना, अब बनवा रहा मस्जिद तो विरोध में उतरे लोग

सतपाल महाराज ने कहा कि हर आपात स्थिति से निपटने के लिए देहरादून में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद मुख्यालय में एक स्टेट लेवल कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है जो पूरे यात्रा काल के दौरान प्रतिदिन सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक संचालित रहेगा. इसके साथ ही पर्यटकों और यात्रियों के लिए टोकन और स्टॉल की व्यवस्था भी प्रारंभ की गई है.

इस बार की चारधाम यात्रा में परिवहन विभाग और भारत सरकार की ओर से इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं. गढ़वाल मंडल विकास निगम की ओर से चारधाम यात्रा मार्ग पर निगम की 24 पर्यटक आवास गृहों और परिवहन निगम के चार बस स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाने का काम चल रहा है.

Tags: Chardham Yatra, Dehradun news, Satpal maharaj



Source link

Related posts

IPL 2024: मुंबई इंडियंस का नंबर-1 बैटर अनफिट, 7 अप्रैल से पहले खेल पाना मुश्किल, मुश्किल में हार्दिक ब्रिगेड!

Ram

मोदी…मोदी…नारे लगाने वालों को… कर्नाटक के मंत्री का विवादित बयान, अभद्रता की सीमाओं को किया तार-तार

Ram

1 महीने तक रेकी… सलमान के फार्महाऊस पर भी थी नजर, जांच में हुए सनसनीखेज खुलासे

Ram

Leave a Comment