39.9 C
नरसिंहपुर
May 17, 2024
Indianews24tv
खेल

T20 World cup: रिंकू की गलती नहीं है… युवा बल्लेबाज को ड्रॉप करने पर बोले चीफ सेलेक्टर


नई दिल्ली. भारतीय टीम (Team India) के आईसीसी टी20 विश्व कप का बिगुल बच चुका है. बुधवार (30 अप्रैल) को बीसीसीआई ने टू्र्नामेंट में उतरने वाली टीम का ऐलान किया. मुख्य चयनकर्ता ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम विश्व कप खेलने के लिए उतरेगी. वर्ल्ड कप से पहले अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया को संबोधित किया और विश्व कप के मुद्दों पर बात की.

यह पूछे जाने पर कि रिंकू सिंह टीम इंडिया का हिस्सा क्यों नहीं।हैं? इसपर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ” रिंकू सिंह की कोई गलती नहीं है. वह काफ़ी अच्छा कर रहा था. रिंकू सिंह को हम ड्रॉप नहीं करना चाहते थे. यह हमारे लिए मुश्किल फ़ैसला था. यह हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.”

विश्व कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड: टी20 विश्व कप 2024 की भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज.

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.

.

FIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 17:53 IST



Source link

Related posts

2022 के 7 दिग्गज, जिन्हें कर दिया गया बाहर, जानें 2 साल में कितनी बदल गई भारतीय टीम – News18 हिंदी

Ram

ऋषभ पंत ने जिसकी 6 लगातार बॉल भेजी बाउंड्री पार, टीम इंडिया से कट चुका उसका पत्ता, टी20 विश्व कप खेलना नामुमकिन सा

Ram

RR vs RCB: जोस बटलर ने तोड़ा अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड, रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा बार ऐसा करने वाले प्लेयर बने

Ram

Leave a Comment