35 C
नरसिंहपुर
May 20, 2024
Indianews24tv
खेल

दिल्ली कैपिटल्स आज रचेगी इतिहास, बेंगलुरु-मुंबई के साथ खास लिस्ट में बनाएगी जगह – News18 हिंदी


नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 56वां मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals vs Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स इतिहास रचने से सिर्फ 1 कदम दूर है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जब ये टीम खेलने उतरेगी तो वह मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खास लिस्ट में जगह बना लेगी.

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल में आज अपना 250वां मैच खेलने उतरेगी. अब तक उन्होंने 17 साल के आईपीएल करियर में कुल 249 मैच खेले हैं. 250 से ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड सिर्फ 2 टीमों के नाम है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस ऐसी टीम है जिसने 250 से अधिक मुकाबले खेले हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक 252 तो वहीं, मुंबई इंडियंस ने कुल 259 मैचों में हिस्सा लिया है. दिल्ली आज 250 मैच खेलने वाली तीसरी टीम बन जाएगी.

डाइटीशियन से हुआ प्यार, घुटने पर बैठ किया प्रपोज, फिर रचाई शादी, दिलचस्प है अक्षर पटेल की लव स्टोरी

राजस्थान की टीम 16 प्वाइंट्स के साथ टेबल में दूसरे स्थान पर है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स 10 अंक के साथ छठे स्थान पर है. दिल्ली ने इस साल सिर्फ 5 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, 6 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में दिल्ली के लिए इशांत शर्मा और डेविड वॉर्नर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. चोट के कारण वह कुछ मैचों से बाहर थे. देखना होगा कि उन्हें मौका मिलता है या नहीं.

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की संभावित XI: ऋषभ पंत (विकेटकीपर & कप्तान), डेविड वॉर्नर, जैक फ्रेजर-मैगर्क, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, शे होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा

Tags: Delhi Capitals, IPL 2024, Mumbai indians, Royal Challengers Bangalore



Source link

Related posts

IPL 2024: मुझे लगता है… ऋषभ पंत को लेकर क्या बोल गए हेड कोच रिकी पोटिंग?

Ram

‘अबे, उसे सांस तो ले लेने दे’,जब विराट ने की जडेजा की ली’फिरकी’ , IPL 2014 के 5 फनी मोमेंट्स

Ram

Ind W vs SA W: साउथ अफ्रीका की टीम करेगी भारत दौरा, तीनों फॉर्मेट में होगी भिड़ंत, सामने आया पूरा कार्यक्रम

Ram

Leave a Comment