33.4 C
नरसिंहपुर
May 20, 2024
Indianews24tv
मनोरंजन

इस फिल्म से कॉपी किया गया था… ‘शोले’ का सबसे पॉपुलर सीन! VIDEO देखकर आपको जरा सा भी फर्क नहीं आएगा नजर


नई दिल्ली. 15 अगस्त 1975 में सिनेमाघरों में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका जलवा आज भी लोगों के बीच देखने को मिलता है और उस फिल्म का नाम है ‘शोले (Sholay)’, जो एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म थी, जो रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित, उनके पिता जीपी सिप्पी द्वारा निर्मित और सलीम-जावेद द्वारा लिखित थी.

फिल्म दो अपराधियों, वीरू (धर्मेंद्र) और जय (अमिताभ बच्चन) के बारे में है, जिन्हें एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर (संजीव कुमार) ने क्रूर डाकू गब्बर सिंह (अमजद खान) को पकड़ने के लिए काम पर रखा था. हेमा मालिनी और जया भादुड़ी भी वीरू और जय की प्रेमिकाओं (बसंती और राधा) की भूमिका में हैं और फिल्म का संगीत आर डी बर्मन ने तैयार किया था.

यह फिल्म रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में छा गई थी और साल 1975 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी नहीं थी. इस फिल्म ने न सिर्फ अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र, बल्कि सारे सितारों को रातोंरात पॉपुलर बना दिया था, लेकिन आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि इस फिल्म का एक सीन साल 1968 में आई एक हॉलीवुड फिल्म ‘वंस अपॉन अ टाइम इन द वेस्ट’ से काफी मिलता जुलता है.

Tags: Amitabh bachchan, Dharmendra, Sholay





Source link

Related posts

बॉलीवुड का वो एक्टर, जो भारत में इंटरनेट आने से पहले ही था ऑनलाइन एक्टिव, बना इंडस्ट्री का कंप्यूटर गुरु

Ram

होली पर घर से हैं दूर, नहीं मना पा रहे त्यौहार, तो देख डालिए रंगों से भरी ये 6

Ram

तीसरे दिन उठा The Goat Life का तूफान, कमाई से हिल गया बॉक्स ऑफिस, फिल्म ने कर लिया इतने करोड़ पर कब्जा

Ram

Leave a Comment