35.7 C
नरसिंहपुर
May 20, 2024
Indianews24tv
देश

एअर इंडिया एक्सप्रेस का बड़ा एक्शन, ‘सिक लीव’ पर गए कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, थमाए टर्मिनेशन लेटर


नई दिल्ली: ‘सिक लीव’ पर गए कर्मचारियों पर एअर इंडिया एक्सप्रेस ने बड़ा एक्शन लिया है. एअर इंडिया एक्सप्रेस ने ‘सिक लीव’ पर गए कुछ कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है और टर्मिनेशन लेटर थमा दिया है. हालांकि, कितने कर्मचारियों को टर्मिनेशन लेटर थमाया गया है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. दरअसल, मंगलवार को एअर इंडिया के 200 से अधिक केबिन क्रू मेंबर मास सिक लीव पर चले गए थे, जिसकी वजह से बुधवार को 90 से अधिक फ्लाइट्स कैंसल हुई थीं. बताया जा रहा है कि आज यानी गुरुवार को भी एअर इंडिया की फ्लाइट्स कम ही उड़ानें भरेंगी.

रिपोर्ट की मानें तो एअर इंडिया एक्सप्रेस ने बुधवार को कुछ सीनियर केबिन क्रू सदस्यों का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर दिया, जिन्होंने ‘बीमार होने’ की सूचना दी थी, जिससे कंपनी को उड़ान संचालन में बाधा उत्पन्न हुई थी. ड्यूटी पर नहीं आने वाले कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के पीछे के कारण का उल्लेख करते हुए एयरलाइंस ने कहा कि बिना किसी उचित कारण के संबंधित कर्मचारी जानबूझकर काम से दूर हुए. उड़ान भरने से ठीक पहले गायब होने की कोई वजह भी नजर नहीं आ रही है. कंपनी का कहना है कि मास लेवल पर सिक लीव लेना भी नियमों का उल्लंघन है.

कंपनी ने टर्मिनेशनल लेटर में क्या कारण दिया
अपने एक कर्मचारी को भेजे गए बर्खास्तगी के पत्र में एअरलाइन ने कहा कि उड़ान भरने से ठीक पहले भारी संख्या में एअरलाइन चालक दल के सदस्यों के बीमार होने की सूचना मिली. पत्र में कहा गया है कि यह स्पष्ट रूप से बिना किसी उचित कारण के काम से ठीक पहले उनकी जानबूझकर अनुपस्थिति की ओर इशारा करता है. कंपनी ने अपने कर्मचारियों को लिखे बर्खास्तगी पत्र में कहा, ‘आपका कृत्य न केवल सार्वजनिक हित को नुकसान पहुंचाने वाला है, बल्कि इससे कंपनी को शर्मिंदगी, गंभीर प्रतिष्ठा क्षति और गंभीर मौद्रिक नुकसान भी हुआ है.’

कंपनी के सीईओ बोले- अभी और होगी उड़ानों में कटौती
इससे पहले एअर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आलोक सिंह ने बुधवार को कहा कि कंपनी चालक दल के सदस्यों की अनुपलब्धता से निपटने के लिए अगले कुछ दिनों के लिए उड़ानों में कटौती करेगी. एयरलाइन को चालक दल के सदस्यों के ‘बीमार’ होने के कारण 90 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं. आलोक सिंह ने एयरलाइन के कर्मचारियों को एक संदेश में कहा कि मंगलवार शाम से चालक दल के 100 से अधिक सदस्यों ने अपनी निर्धारित उड़ान ड्यूटी से पहले बीमार होने की सूचना दी है. इससे अंतिम समय में परिचालन गंभीर रूप से बाधित हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस स्थिति के कारण 90 से अधिक उड़ानें बाधित हुई हैं.

हर दिन 360 उड़ानें भरती है कंपनी
आलोक सिंह ने कहा, ‘यह स्थिति पूरे नेटवर्क में बन रही है. इससे हमें अगले कुछ दिनों के लिए उड़ानों में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ा. चालक दल के सदस्यों की अनुपलब्धता से निपटने और उड़ान समयसारणी ठीक करने के लिए हमें यह कदम उठाना पड़ा.’ टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस मार्च के अंत में शुरू ग्रीष्मकालीन उड़ान कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन लगभग 360 उड़ानें संचालित करती है.

Tags: Air India Express



Source link

Related posts

Madhya Pradesh Man Tries To File Tax Returns, Finds Firm Opened In His Name With Rs 9 Crore Turnover

Ram

‘Worse Than A Govt Department’: Delhi HC Rebukes Meta Over Media Firm’s Improper Response To Plea

Ram

ओडिशा में कांग्रेस ने जारी की 75 कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट, विधानसभा चुनाव में किसे कहां से मिला टिकट

Ram

Leave a Comment