36.3 C
नरसिंहपुर
May 20, 2024
Indianews24tv
देश

‘मेरे साथ धोखा हुआ…’ शख्स ने ऑनलाइन ऑर्डर किया 1 लाख का नया लैपटॉप, बदले में जो मिला, देखकर उड़ गए होश


नई दिल्ली. ऑनलाइन शॉपिंग हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गई है लेकिन इसकी विश्वसनीयता भी धीरे धीरे कम होती जा रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह यूजर्स को सही प्रोडक्ट ना देना और उनके साथ आए दिन हो रही ठगी है. ओरिजनल प्रोडक्ट के नाम पर यूज किया हुए सामान की डिलीवरी की शिकायत पर सोशल मीडिया पर आए दिन देखने को मिलती हैं. इसी तरह का एक मामला सामने आया है, जिसमें कस्टमर ने अमेज़न पर आरोप लगाए हैं.

दरअसल, रोहन दास नाम के एक शख्स का दावा है कि उसने ऑनलाइन शॉपिंग ऐप अमेजन से 30 अप्रैल को 1 लाख रुपये का लैपटॉप ऑर्डर किया था. दास को 7 मई को रिसीव हुआ. दास का कहना है कि जब उन्होंने लेनोवो की आधिकारिक साइट पर वारंटी पीरियड की जांच की, तो यह दिसंबर 2023 में शुरू हो चुकी थी. रोहन ने वीडियो बनाकर कंपनी को टैग करके हुए पूरे मामले की शिकायत की है. दास ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अमेजन ने मुझे धोखा दिया है. @amazonIN इस्तेमाल किए हुए प्रोडक्ट्स को नया बताकर बेच रहा है. आज मुझे अमेजन से एक नया लैपटॉप मिला, लेकिन इसका इस्तेमाल पहले ही किया जा चुका था और वारंटी दिसंबर 2023 में शुरू हुई थी.’

FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 05:48 IST



Source link

Related posts

Hoax Bomb Threat: Delhi Govt Asks School Heads to Shut Down Portals, Stay Vigilant

Ram

PM मोदी ने व्लादिमीर पुतिन को किया फोन, बताया- कैसे खत्म सकती है रूस-यूक्रेन में जंग

Ram

पूरी तरह मिट्टी में मिला देंगे…सलमान खान से मुलाकात के बाद CM एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान, क्‍या बोले?

Ram

Leave a Comment