36.3 C
नरसिंहपुर
May 20, 2024
Indianews24tv
खेल

16 टीमें घोषित, पर पाकिस्तान-बांग्लादेश अब भी ऊहापोह में, नहीं चुन पा रहे 15 खिलाड़ी – News18 हिंदी


नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 16 टीमों ने अपने 15-15 खिलाड़ी चुन लिए हैं. भारत समेत इन 16 टीमें अब यह प्लान कर रही हैं कि इनके खिलाड़ी मेजबान वेस्टइंडीज-अमेरिका कब पहुंचें. जैसे कि भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी 21 जून को वेस्टइंडीज रवाना हो जाएंगे. दूसरी ओर, पाकिस्तान-बांग्लादेश अब भी अपनी टीम नहीं चुन पाएं हैं.

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ आज 10 मई से टी20 सीरीज खेलेगी. इसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर इंग्लैंड पहुंचेंगे. फिर पाकिस्तान-इंग्लैंड सीरीज होगी. यानी पाकिस्तान तैयारी तो अच्छी कर रहा है लेकिन टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान करने को लेकर ऊहापोह में है. बोर्ड के सूत्रों ने पिछले दिनों कहा था कि टीम के कुछ खिलाड़ी पूरी तरह फिट नहीं हैं. इसलिए टीम चयन टाल दिया गया है. बांग्लादेश भी जिम्बाब्वे के साथ सीरीज खेल रहा है. नामीबिया और नीदरलैंड्स ने भी अभी अपनी टीम घोषित नहीं की है. जो 16 टीमें घोषित हुई हैं, उनकी लिस्ट इस प्रकार है.

1. भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह. रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद.

2. ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, टिम डेविड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू वेड, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा.

3. न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी. लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, रिजर्व खिलाड़ी: बीन सियर्स.

4. इंग्लैंड: जॉस बटलर (कप्तान), मोइन अली (उप-कप्तान), फिल साल्ट, विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करेन, क्रिस जॉर्डन, टॉम हार्टली, आदिल राशिद, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, रीस टॉपली.

5. दक्षिण अफ्रीका: एडेन माक्ररम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, ओटिनल बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डिकॉक, बेरोन फार्च्युन, हेनरिक क्लासेन, मार्को यानसेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्किया, कैगिसो रबाडा, रियान रिक्लटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स.

6. श्रीलंका: वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चरिथ असलंका (उप-कप्तान), कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, कामिंदु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका, महीश तीक्षणा, डुनिथ वेललागे, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराणा, दिलशान मधुशंका.

7. वेस्टइंडीज: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उप-कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, शिमरन हेटमायर, रोस्टन चेज, ब्रैंडन किंग, निकलस पूरन, शाई होप, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, शमर जोसेफ, अकील होसेन, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड.

8. अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, नांग्याल खरोती. मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक. रिजर्व खिलाड़ी: सेदिक अटल, हजरतुल्लाह जजई, सलीम सफी.

9. आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग युवा.

10. अमेरिका: मोनांक पटेल (कप्तान), एरॉन जोंस, एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, नोशतुश केनजिगे, सौरभ नेत्रलवकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर. रिजर्व खिलाड़ी: गजानंद सिंह, जुआनॉय ड्राईस्डेल, यासिर मोहम्मद.

11. नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, अनिल कुमार साह, कुशल भुरतेल, कुशल माल्ला, दीपेंद्र सिंह, करन केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रतिस जीसी, संदीप जोरा, ललित राजबंशी, अबिनाश बोहरा, सागर धाकल, कमल सिंह.

12. स्कॉटलैंड: रिची बेरिंग्टन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, ब्रैड करी, क्रिस ग्रीव्स, ओली हेयर्स, माइकल लीस्क, जैक जार्विस, माइकल जोन्स, ब्रैंडन मैकमुलेन, जॉर्ज मुन्से, चार्ली टियर, सफयान शरीफ, क्रिस सोल, मार्क वॉट और ब्रैड व्हील.

13. पापुआ न्यू गिनी: असद वाला (कप्तान), चार्ल्स एमिनी (उप कप्तान), एलेई नाओ, चाड सॉपर, हीरी हीरी, हिला वारे,जैक गार्डनर, जॉन करीको, काबुआ मोरेया, किप्लिंग डोरिगा, लेगा सियाका, नॉर्मन वानुआ, सेमा कामेया, सेसे बाओ, टोनी उरा.

14. युगांडा: ब्रायन मसाबा (कप्तान), रियाजत अली शाह (उप-कप्तान), साइमन सेसाजी, कॉसमॉस क्युवुटा, दिनेश नकरानी, रोजर मुकासा, ​​फ्रेड अचेलम, अल्पेश रमजानी, फ्रैंक नसुबुगा, हेनरी सेसेनडो, रॉबिन्सन ओबुया, बिलाल हसन, जुमा मियाजी, केनेथ वैसवा, रौनक पटेल.
रिजर्व प्लेयर: इनोसेंट म्वेबेज, रोनाल्ड लुटाया.

15. कनाडा: साद बिन जफर, एरॉन जॉनसन, डिलन हेलिगर, दिलप्रीत बाजवा, हर्ष ठाकेर, जेरेमी गॉर्डन, जुनैद सिद्दीकी, कलीम सना, कंवरपाल ताथगुर (विकेटकीपर), नवनीत धालीवाल, निकोलस कीर्टन, परगट सिंह, रविंदरपाल सिंह, रेयानखान पठान, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर) ).

16. ओमान: आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, कश्यप प्रजापति, प्रतीक अठावले (विकेटकीपर), अयान खान, शोएब खान, मोहम्मद नदीम, नसीम खुशी (विकेटकीपर), मेहरान खान, बिलाल खान, रफीउल्लाह, कलीमुल्लाह, फैयाज बट, शकील अहमद .

पाकिस्तान (आयरलैंड-इंग्लैंड दौरे के लिए): बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, सईम अयूब, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, हारिस रऊफ, हसन अली, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सलमान अली आगा, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान.

Tags: T20 World Cup



Source link

Related posts

नेपाल के बैटर ने रचा इतिहास, 6 बॉल पर ठोके 6 लगातार छक्के, युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी – News18 हिंदी

Ram

Bihari players showed their dominance in IPL 2024. Mayank bowled the fastest ball and Ishaan bowled sixes. – News18 हिंदी

Ram

ए‍क ही टेस्‍ट में 50, 150 रन और 5 विकेट, सिर्फ दो ऑलराउंडर कर पाए ऐसा, दोनों ही भारतीय

Ram

Leave a Comment