40.4 C
नरसिंहपुर
April 29, 2024
Indianews24tv
खेल

36 गेंद पर जड़ा शतक… छोड़ा देश.. अब USA टीम में न्यूजीलैंड के धाकड़ ऑलराउंडर की एंट्री


हाइलाइट्स

कोरी एंडरसन ने कीवी टीम के लिए 2018 में खेला था
एंडरसन वनडे क्रिकेट में 36 गेंदों पर जड़ चुके हैं शतक

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर कोरी एंडरसन को अमेरिका की टी20 टीम में जगह मिली है. यूएसए की टीम 7 अप्रैल से कनाडा के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए अमेरिका ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसमें एंडरसन को पहली बार जगह मिली है वहीं भारतीय क्रिकेट को छोड़कर यूएसए पहुंचे उन्मुक्त चंद को बड़ा झटका लगा है. उन्मुक्त टी20 टीम में जगह बनाने में असफल रहे हैं. एंडरसन के टी20 सीरीज के लिए टीम में चुने जाने से उनके आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए यूएसए टीम में चुने जाने की संभावना बढ़ गई है.

अमेरिका ने टी20 विश्व कप 2024 की तैयारियों के मद्देनजर कनाडा के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने का फैसला लिया है. टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2024) का आयोजन 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा. कोरी एंडरसन (Corey Anderson) ने साल 2018 में आखिरी बार न्यूजीलैंड की ओर से खेला था. वह अब यूएसए की ओर से खेलने के योग्य हैं. उन्होंने अमेरिका में बसने के बाद वहां की मेजर लीग क्रिकेट में खेलने की पात्रता हासिल की थी. 33 साल के कोरी एंडरसन ने माइनर लीग क्रिकेट में 28 पारियों में 146 के स्ट्राइक रेट से 900 से ज्यादा रन बनाए.

अगले 2 साल में टीम इंडिया से खेलेगा ये खिलाड़ी… इरफान पठान ने किसके लिए कर दी भविष्यवाणी?

39 चौके 6 छक्के… सहवाग ने पाकिस्तान में जाकर मचाई तबाही, बने ‘मुल्तान के सुल्तान’, ट्रिपल सेंचुरी जड़ रचा था अनोखा कीर्तिमान

अंडर 19 स्टार हरमीत भी यूएसए टीम में शामिल
यूएसए की टी20 टीम में भारत के पूर्व अंडर 19 खिलाड़ी हरमीत सिंह और कनाडा के पूर्व कप्तान नीतीश कुमार सहित साउथ अफ्रीका के डोमेस्टिक स्टार एंड्रीज गॉस व शैडले वान श्हालवेक ने जगह बनाई है. एमआईएलसी इतिहास में ससे ज्यादा रन बनाने के बावजूद भारत के पूर्व अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद को टी20 टीम में जगह नहीं मिली.

एंडरसन 36 गेंदों पर जड़ चुके हैं सेंचुरी
कोरी एंडरसन न्यूजीलैंड की ओर से खेलते हुए वनडे में 36 गेंदों पर शतक लगा चुके हैं. उन्होंने ये कारनामा साल 2014 में क्वींसटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था. एंडरसन ने उस मैच में 47 गेंदों पर 6 चौके और 14 छक्कों की मदद से नाबाद 131 रन बनाए थे. कीवी टीम ने इस मैच को 159 रन से अपने नाम किया था.

Tags: America, New Zealand, New Zealand cricket, T20 World Cup



Source link

Related posts

शाहरुख खान के वीडियो पर बवाल… कॉरपोरेट बॉक्स में कर रहे थे ये काम, लोग बोले- SRK को शर्म आनी चाहिए

Ram

दिल्ली कैपिटल्स को झटका, 2 दिग्गज फिट नहीं, कोलकाता के खिलाफ खेलना मुश्किल – News18 हिंदी

Ram

RCB के खूंखार ऑलराउंडर ने बड़े मैच से पहले खुद को किया प्लेइंग XI से बाहर, लिया IPL 2024 से ब्रेक

Ram

Leave a Comment