41.9 C
नरसिंहपुर
May 20, 2024
Indianews24tv
मनोरंजन

‘मेरे पास आकर रोना मत’, 19 की उम्र में मिल गई थी पहली फिल्म, फिर शेखर सुमन ने अध्ययन को क्यों दी थी वॉर्निंग?


नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर अध्ययन सुमन ने साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘हाल-ए-दिल’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन पिता शेखर सुमन उनके डेब्यू मूवी को लेकर खुश नहीं थे. हाल ही में अध्ययन सुमन ने बताया कि उन्हें 19 की उम्र में ही पहली फिल्म मिल गई थी लेकिन शूटिंग के बीच में ही मूवी को छोड़ने का मन बना चुके थे. लेकिन उस बीच शेखर सुमन के कहने पर उन्होंने फिल्म में काम किया था.

द बॉम्बे जर्नी को दिए इंटरव्यू में अध्ययन सुमन ने पिता पिता शेखर सुमने के साथ अपने करियर को लेकर बात की. अध्ययन ने कहा, ‘जब मैं न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से पढ़ाई पूरी कर वापस आया तो मेरा वजन 135 किलो था और मैं डायरेक्टर बनना चाहता था. वैसे मैं एक्टर बनना चाहता था, लेकिन मेरा वजन बहुत ज्यादा था. किसी तरह मैंने अपना वजन कम किया. फिर एक दिन हेयर सलून में अजय देवगन की नजर मुझ पर पड़ी और फिर उन्होंने कुमार मंगत को फोन कर मुझे पहली फिल्म दिलवा दी थी.

पिता शेखर सुमन ने अध्ययन को दी थी वॉर्निंग
अध्ययन सुमन ने बताया, ‘उस वक्त पिता शेखर सुमन ने मुझसे कहा था कि तुम अभी बहुत यंग हो. तुम्हें थोड़ा इंतजार करना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि ये तुम्हारे लिए कोई सही लॉन्च है.’ अध्ययन ने कहा, ‘उस वक्त मैं बहुत इम्पेशंट था. पिता ने मुझसे एक बात कही थी कि मेरे पास आकर बाद में रोना मत और यही हुआ. जब मैं सेट पर पहुंचा, तो पता चला कि फिल्म में मेरे सिर्फ चार सीन्स और दो गाने थे. मैंने कहा कि ये कैसा डेब्यू है.’

Tags: Adhyayan Suman, Bollywood actors, Entertainment news.





Source link

Related posts

हीरामंडी में सोनाक्षी सिन्हा को लेकर मेकर्स ने उठाया बड़ा जोखिम, एक्ट्रेस ने खुद बताई इसकी वजह, रिलीज के लिए तैयार है सीरीज

Ram

दीपिका सिंह ने माधुरी दीक्षित के सामने दिखाए लटके-झटके, पहली बार यूजर्स ने की तारीफ, बोले- ‘ये जान-बूझकर गंदा डांस करती है..’

Ram

39 साल की मु्स्लिम एक्ट्रेस, पति से हुआ तलाक, तो झेले तानें, अकेले कर रही बेटी की परवरिश, बोलीं- ‘फर्क तो…’

Ram

Leave a Comment