42.5 C
नरसिंहपुर
May 10, 2024
Indianews24tv
खेल

IPL के नियम पर पहले रोहित शर्मा ने उठाए सवाल, अब पंत बोले- इसके कारण चीजें मुश्किल हो रही है


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ दमदार जीत दर्ज की. मैच में जीत हासिल करने के बाद कप्तान ऋषभ पंत ‘इंपैक्ट खिलाड़ी’ नियम को लेकर चिंता जाहिर करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए. दिल्ली की टीम लगातार दो मैचों बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद बहुत कम अंतर से जीत दर्ज कर सकी.

टीम ने अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को चार रन से हराने के बाद शनिवार को मुंबई इंडियंस को 10 रन से शिकस्त दी. दिल्ली ने चार विकेट पर 257 रन का अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस जीत के करीब पहुंच गयी थी. तिलक वर्मा की 32 गेंद में 63 रन की पारी से मुंबई ने नौ विकेट पर 247 रन बनाए.

पंत ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘हम 250 से ज्यादा रन बनाकर काफी खुश थे, लेकिन इंपैक्ट प्लेयर नियम के कारण इस तरह के स्कोर का भी बचाव करना मुश्किल होता जा रहा है.’’

कप्तान ने जैक फ्रेसर मैकगुर्क की तारीफ की जिन्होंने 27 गेंद में 84 रन रन की पारी खेलकर बड़े स्कोर की नींव रखी. पंत ने कहा, ‘‘वह पहले दिन से ही अद्भुत रहा है और आप एक युवा खिलाड़ी से यही चाहते हैं. वह हर मैच के साथ बेहतर होता जा रहा है.’’

इस हार के बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने की कागार पर पहुंचे मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टीम में मैच की परिस्थितियों को समझने के बारे में बात की. उन्होंने टीम के बायें हाथ के बल्लेबाजों (वर्मा और नेहाल वढेरा) पर निशाना साधते हुए कहा कि अक्षर पटेल जैसे गेंदबाज के खिलाफ इन बल्लेबाजों को और रन बनाने चाहिये थे.

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने लक्ष्य का पीछा करने को लेकर सकारात्मक रवैया अपनाया था. हम बीच के ओवरों में कुछ और मौके ले सकते थे. बाएं हाथ के बल्लेबाज शायद अक्षर (पटेल) के खिलाफ कुछ और बड़े शॉट खेल सकते थे. हम खेल जागरूकता के मामले में चूक गए.’’

Tags: IPL 2024, Rishabh Pant, Rohit sharma



Source link

Related posts

IPL 2024 का गजब खेल, 2 बैटर ने ठोके शतक, 1 सबसे उपर तो दूसरा 15वें नंबर पर, ऑरेंज कैप किसके सिर ?

Ram

आज हार्दिक पंड्या पर फैसला! हो सकता है टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 9 नाम लगभग पक्के

Ram

आईपीएल के बीच टी20 सीरीज का आगाज, पाकिस्तान को 3 महीने बाद मिला बदला लेने का मौका, यहां जानिए पूरा शेड्यूल और स्क्वॉड

Ram

Leave a Comment