33.3 C
नरसिंहपुर
May 18, 2024
Indianews24tv
देश

बिहार का छोरा, महाराष्‍ट्र की किशोरी…सोशल मीडिया पर लड़े नैन और हो गया बड़ा कांड, पुलिस को छाननी पड़ी खाक


ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने 13 वर्षीय लड़की की निजी तस्वीरें इंटरनेट पर साझा करने के आरोप में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से 21 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है. मामले की छानबीन में जुटे एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि आरोपी रोहित कुमार मूल रूप से बिहार के सारण का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिए किशोरी से दोस्ती की और कथित तौर पर उसकी नग्न तस्वीरें हासिल कर लीं.

इस अफसर ने बताया कि जब लड़की ने रोहित के साथ सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर बातचीत जारी रखने से इनकार कर दिया, तो उसने उसकी निजी तस्वीरें पीड़िता के रिश्तेदारों के साथ साझा कीं और तस्वीरों को इंटरनेट पर भी जारी कर दिया. लड़की की शिकायत पर वर्तक नगर पुलिस ने एक अप्रैल को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

19 साल का लड़का, 77 साल की प्रेमिका, साथ में खाते दिखे नूडल, फिर की ऐसी हरकत, शर्म से ढक लेंगे आंखें!

ठाणे से देहरादून पहुंची पुलिस
वर्तक नगर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक राजकुमार वाकचौरे ने बताया कि विभिन्न सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने आरोपी के देहरादून में होने का पता लगाया और बृहस्पतिवार को उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने बताया कि रोहित कुमार आदतन अपराधी है और उसने पहले भी कई लड़कियों को इसी तरह निशाना बनाया है. सोशल मीडिया के इस जमाने वर्चुअल मुलाकात के बाद अंतरंग संबंध बनने के बहुतेरे मामले सामने आ चुके हैं. पुलिस और साइबर एक्‍सपर्ट की ओर से ऐसे रिलेशनशिप से बचने की सलाह दी जाती है.

बिहार का छोरा, महाराष्‍ट्र की किशोरी...सोशल मीडिया पर लड़े नैन और हो गया बड़ा कांड, पुलिस को छाननी पड़ी खाक

सोशल मीडिया का सच
अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कैंसस में 300 शादीशुदा और प्रेमी जोड़ों पर रिसर्च के बाद चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. रिसर्च में सोशल मीडिया यूज और रिश्ते में उल्टा संबंध पाया गया. इनमें से एक की अधिकता दूसरे के प्रभाव को कम कर सकती है. जो कपल्स सोशल मीडिया पर ज्यादा फोटो अपलोड करते हैं, असलियत में उनका रिश्ता कमजोर होता है. उनकी जिंदगी कम खुशहाल होती है. सोशल मीडिया पर कम या कभी-कभार अपनी फोटोज डालने वाले जोड़े ज्यादा खुश रहने के साथ-साथ अपना रिश्ता भी बेहतर तरीके से निभाते हैं.

Tags: Crime News, Love Story, Mumbai News, Social media



Source link

Related posts

मुस्लिम आरक्षण के पक्ष में उतरे लालू यादव, कहा-जरूर मिलना चाहिए, बिहार में चढ़ा सियासी पारा – News18 हिंदी

Ram

BJP Leader Booked For Culpable Homicide Over Farmer’s Death in Patiala

Ram

अगर गांधीजी के सुझाव पर… कांग्रेस को भंग कर दिया गया होता, तो देश 5 दशक आगे होता: पीएम मोदी

Ram

Leave a Comment